प्रवीण वालिया, करनाल, India News (इंडिया न्यूज), Tricolor Tractor Rallies : राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा की पूर्व घोषित अपील के अनुसार 13 अगस्त को देशभर में प्रस्तावित तिरंगा ट्रैक्टर रैलियां भाजपा सरकार की नींद हराम कर देंगी। इसी दिन भारत के सभी राज्यों की सड़कों पर लाखों ट्रैक्टरों के साथ देश के अन्नदाता अपनी आवाज को जोरदार तरीके से बुलंद करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) द्वारा शुरू किए गए प्रचार अभियान के तहत रविवार को प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने सरफाबाद, खेड़ा और सोहाना गांव में आयोजित किसान पंचायतों में उपस्थित किसानों को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ किसान नेता महताब कादियान, शाम सिंह मान, सुरेंद्र सागवान, सरदार साहब सिंह बाजवा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रतनमान ने कहा कि 13 अगस्त को जिला मुख्यालयों पर “कॉरपोरेट भारत छोड़ो” की आवाज बुलंद की जाएगी। इसके तहत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त पुतले फूंककर रोष जताया जाएगा। इसी दिन जिला अधिकारियों को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपे जाएंगे।
रतनमान ने बताया कि 13 अगस्त के प्रदर्शन में सरकार से निम्नलिखित मांगें की जाएंगी
रतनमान ने किसानों से अपने ट्रैक्टरों के साथ प्रदर्शन में शामिल होने की जोरदार अपील की। उन्होंने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा से जुड़े सभी संगठन इन रैलियों को सफल बनाने के लिए प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इस अवसर पर सरफाबाद से निहाल सिंह, रघबीर सिंह, मांगेराम, अमी सिंह, बलकार, जसमेर, दलविंद्र, दीपक जगमाल; गांव खेड़ा से महेंद्र मढ़ाण, प्रेमचंद कश्यप, जय सिंह, राय सिंह, महाबीर; और सोहाना गांव से बबलू सोहाना, कविंद्र, चांदवीर बदरान, शक्ति सिंह सहित कई अन्य मौजूद रहे।
Dehradun (Uttarakhand) [India], September 19 (ANI): Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami on Friday chaired…
By Vishu AdhanaNew Delhi [India], September 19 (ANI): Austria has launched a major initiative to…
BusinessWire IndiaMumbai (Maharashtra) [India], September 19: Boehringer Ingelheim India commends the recent measures announced by…
New Delhi [India], September 19 (ANI): The Ministry of External Affairs on Friday said that…
Mathura (Uttar Pradesh) [India] September 19 (ANI): Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath highlighted improvement…
NewsVoirMumbai (Maharashtra) [India], September 19: SBI General Insurance, one of India's leading general insurance companies,…