India News (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि भारत का लोकतंत्र पारदर्शिता, निष्पक्षता और जनता के विश्वास पर टिका है। इसी मूल भावना के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी के गंभीर मुद्दे को देश के सामने रखा है। यह कोई कल्पना या भावनात्मक बयान नहीं, बल्कि छह महीने की गहन जांच और स्वयं चुनाव आयोग द्वारा जारी आधिकारिक दस्तावेजों के आधार पर सामने आया तथ्य है। कांग्रेस चुनाव आयोग से अपेक्षा करती हैं कि वह लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाए और बिना किसी राजनीतिक दबाव के पारदर्शी जांच व जवाबदेही सुनिश्चित करे।
मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि वोट चोरी ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के मूल लोकतांत्रिक सिद्धांत पर गंभीर आघात है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए पारदर्शी व अद्यतन मतदाता सूची अनिवार्य है। हमारी स्पष्ट मांग है चुनाव आयोग डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करे, ताकि जनता और राजनीतिक दल स्वयं उसका ऑडिट कर सकें।
यह लड़ाई हर नागरिक के अधिकार और विश्वास की रक्षा की है। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस स्पष्ट करना चाहती है कि प्रत्येक तथ्य ठोस दस्तावेज़ी प्रमाणों और शोध के साथ रखा गया है। यह मामला केवल किसी राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि हर भारतीय मतदाता के अधिकार और लोकतंत्र की साख का है। सवाल यह है कि क्या हमारे मतदाता का वोट सुरक्षित और गिनती में सही तरीके से शामिल हो रहा है?
कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मानना है कि चुनाव आयोग का दायित्व है कि वह इन तथ्यों पर सीधा, तथ्याधारित और पारदर्शी जवाब दे, जनता को स्पष्ट जानकारी मिले कि आयोग ने इस विषय पर क्या कदम उठाए हैं, बहाने, कानूनी तकनीकी शर्तें, हलफऩामे या माफीनामे जैसी मांगें केवल असली मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश हैं।
कांग्रेस चुनाव आयोग से अपेक्षा करती हैं कि वह लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाए और बिना किसी राजनीतिक दबाव के पारदर्शी जांच व जवाबदेही सुनिश्चित करे। लोकतंत्र का सवाल है जनता को जवाब चाहिए, न कि बहाने।
Indore (Madhya Pradesh) [India], December 20: Flying Officer Tanishq Agrawal has been honoured with the…
UKRAINE, PORTUGAL AGREED ON CO-PRODUCTION OF UKRAINIAN SEA DRONES, ZELENSKIY'S AIDE SAYS (The article has…
Mumbai (Maharashtra) [India], December 20: EnglishYaari, a platform to help professionals improve their English communication,…
By Eduardo Baptista BEIJING, Dec 20 (Reuters) - The content recommendation algorithm that powers the…
By Eduardo Baptista BEIJING, Dec 20 (Reuters) - The content recommendation algorithm that powers the…
VIDEO SHOWS: HIGHLIGHTS FROM THE WOMEN'S AND MEN'S SINGLES SEMIFINALS AT THE WORLD TOUR FINALS …