प्रवीण वालिया, पटना/करनाल, India News (इंडिया न्यूज),Karnal Genesis Group : शिक्षा के महत्व और करियर मार्गदर्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जेनिसिस समूह ऑफ़ संस्थान और विद्यालय द्वारा आज सहज हवेली, अशियाना-दीघा रोड, पटना में करियर विकास योजना चर्चा – शिक्षा की शक्ति विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभिजीत कौर, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), पटना उपस्थित रहीं। साथ ही – जितेंद्र सिंह (प्रबंध निदेशक, जेनिसिस समूह), प्रकाश जोशी (निदेशक, करनाल अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय), आचार्य पवन त्रिपाठी (प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता), समाजसेवी देवेंद्र मोहन सिंह तथा अन्य गणमान्य अतिथि भी इस मौके पर मौजूद रहे।
इस अवसर पर आईआईटी पटना, एम्स पटना और एनआईटी पटना के मेधावी छात्रों को मोबाइल फोन, नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि अभिजीत कौर ने कहा कि बिहार की धरती मेहनतकश लोगों की है और यहां के युवा अपनी मेहनत और पढ़ाई के दम पर ऊँचे पदों तक पहुँच रहे हैं। महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि छात्राएं और अधिक शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बन सकें।”l
जितेंद्र सिंह, प्रबंध निदेशक, जेनिसिस समूह ने कहा कि बिहार के लोग अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। इसी वजह से यहां से सबसे ज्यादा आईएएस/आईपीएस अधिकारी निकलते हैं। अब बड़ी संख्या में यहां के बच्चे आईआईटी और एम्स जैसी संस्थाओं में भी प्रवेश पा रहे हैं। हमारे करनाल अंतर्राष्ट्रीय (आवासीय) विद्यालय में 400 से अधिक छात्र बिहार से पढ़ाई कर रहे हैं, जो भविष्य में डॉक्टर और अभियंता बनेंगे।
कार्यक्रम का मंच संचालन प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता आचार्य पवन त्रिपाठी ने किया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक संतुलन बनाए रखने, समय का सही उपयोग करने और बिना दबाव सफलता पाने के सूत्र बताए।
इस अवसर पर समाजसेवी देवेंद्र मोहन सिंह, धीरज कुमार, रणजीत, राकेश कुमार, मणि शंकर सिंह, मोहम्मद अज़मुद्दीन, राजा मंडल और राज भूषण ठाकुर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रकाश जोशी (निदेशक, करनाल अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय) और संजय कुमार (विपणन प्रबंधक) ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
New Delhi [India], September 19 (ANI): Prime Minister Narendra Modi and Russian President Vladimir Putin…
By Abhishek Kumar SinghSukma (Chhattisgarh) [India], September 19 (ANI): Puvarti, a village in Chhattisgarh's Naxal-affected…
New Delhi [India], September 19 (ANI): The visitors, Australia have been fined 10 per cent…
New Delhi [India], September 19 (ANI): The cost of producing green hydrogen in India is…
New Delhi [India], September 19 (ANI): Jammu and Kashmir Liberation Front (JKLF) chief Yasin Malik…
Rawalpindi [Pakistan], September 19 (ANI): An anti-terrorism court (ATC) in Rawalpindi on Friday dismissed a…