प्रवीण वालिया-करनाल, India News (इंडिया न्यूज), MLA Jagmohan Anand : करनाल के मौजूदा विधायक जगमोहन आनंद ने अपनी कार्यशैली से लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ाया है। पिछले दस वर्षों में, जब आम जनता और विधायक के बीच संवाद की कमी महसूस की जा रही थी, जगमोहन आनंद ने वह कमी पूरी कर दी है।
पहले, नगर निगम या अन्य विभागों में लोगों को एक टेबल से दूसरी टेबल तक चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। आज किसी का भी काम सीधे विधायक तक पहुंचता है और उसके निपटारे के लिए संबंधित कार्यालय को तुरंत निर्देश मिल जाते हैं। भले ही विधायक स्वयं मिलें या न मिलें, उनका स्टाफ तत्काल कार्रवाई करता है।
विधायक जगमोहन आनंद आम लोगों से बिना किसी भेदभाव के मिलते हैं, जिससे भाजपा की लोकप्रियता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। भाजपा के सामान्य कार्यकर्ताओं का भी सम्मान पहले से अधिक बढ़ा है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिस अभियान से करनाल को भाजपा का अजेय दुर्ग बनाया था, उसे जगमोहन आनंद निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं, जिससे करनाल को 2029 तक भी भाजपा का मजबूत गढ़ बनाए रखने की रणनीति साफ नज़र आती है।
जगमोहन आनंद के सामने विपक्ष का कोई नेता टिक नहीं पा रहा है। कांग्रेस के नेताओं त्रिलोचन सिंह और अशोक खुराना को भाजपा में शामिल कर उन्होंने विपक्ष के सबसे मुखर चेहरों को अपने पाले में कर लिया। इससे विपक्ष के पास अब न तो बड़ा नेता बचा है और न ही ठोस मुद्दा।
पहले, नगर निगम में आम जनता को काम करवाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती थी, लेकिन अब विधायक स्वयं अधिकारियों को फोन कर काम करवाने में तत्पर रहते हैं। एक कांग्रेस नेता के अनुसार, जितने विरोध प्रदर्शन मनोहर लाल की विधायकी के दौरान होते थे, उतने अब नहीं होते क्योंकि जगमोहन आनंद विपक्ष के भी काम करवाते हैं, जिससे विरोध का स्वर लगभग समाप्त हो गया है।
New Delhi [India], September 19 (ANI): Following Rahul Gandhi's fresh "vote theft" allegations, Congress leader…
BusinessWire IndiaHyderabad (Telangana) [India], September 19: Sai Life Sciences (BSE: 544306 | NSE: SAILIFE), an…
Bengaluru (Karnataka) [India], September 19 (ANI): Swami Nischalananda of the Vishwa Vokkaliga Maha Sansthan Math…
PNNNew Delhi [India], September 19: Navratri is one of the most celebrated festivals in India,…
Thiruvananthapuram (Kerala) [India], September 19 (ANI): Kerala Minister for General Education and Labour, Vasudevan Sivankutty,…
BusinessWire IndiaBoston (Massachusetts) / Edison (New Jersey) [US], September 19: L&T Technology Services (BSE: 540115,…