India News (इंडिया न्यूज), A Girl Arrested In Foeticide Case : पानीपत जिले के एक गांव में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग गर्भवती ने नानी के घर जाकर भ्रूण हत्या को अंजाम दिया। झाडिय़ों में भ्रूण मिलने के मामले में जांच में लगी पुलिस ने युवती को पकड़ा है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि पड़ोस में रहने वाले दो बच्चों के पिता ने घर में घुसकर लड़की से बार-बार रेप किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। वहीं पर पुलिस ने नानी के खिलाफ भी गर्भ गिरवाने का केस दर्ज किया। वहीं पर लडक़ी के पिता के ब्यान पर दुष्कर्म के आरोपी पर पॉस्को एक्ट का केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुटी है।
पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि वह मूल रूप से जींद निवासी हैं और पानीपत के एक गांव में एक साल रहता है। उसकी छोटी बेटी 17 साल की है। वह अपनी माँ के साथ नानी के घर गई थी। ननिहाल में लड़की को पेट दर्द हुआ। चेकअप के बाद पता लगा कि उसके पेट में एक मरा हुआ बच्चा है, जिसकी सफाई करवाकर भ्रूण को पास लगती झाडिय़ों में फेंक दिया था। 6 अगस्त को माँ बेटी घर पर आ गई।
यहां आने के बाद पत्नी ने घटना के बारे में पति को बताया। पिता ने बेटी से बात की, जिसमें बेटी ने बताया कि उसके साथ एक व्यक्ति ने करवाचौथ के दिन जबरदस्ती दुष्कर्म किया था और धमकी दी थी कि अगर उसने इस बारे में किसी को भी बताया तो वह उससे जान से मार देगा। इसके बाद वह बार बार दुष्कर्म करता रहा जिससे लडक़ी गर्भवती हो गई। पिता ने बताया कि उन्हें बेटी का गर्भवती होने का पता नहीं लगा। पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
Noida (Uttar Pradesh) [India], November 4: Phoenix Plants Lifesaver Pvt Ltd, which has been a giant…
Nov 5 (Stats Perform) - Results from the NCAAB games on Tuesday (home team in…
By Michelle Nichols UNITED NATIONS, Nov 4 (Reuters) - The United States has proposed a…
(Reuters) -Ticketmaster-parent Live Nation reported a rise in third-quarter revenue on Tuesday, helped by demand…
VIDEO SHOWS: HIGHLIGHTS OF AL AHLI BEATING AL SADD 2-1 IN THE AFC CHAMPIONS LEAGUE…
VIDEO SHOWS: HIGHLIGHTS OF BURIRAM UNITED BEATING SHANGHAI PORT 2-0 IN THE AFC CHAMPIONS LEAGUE…