करनाल-इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Anshul Kamboj : हरियाणा के युवा क्रिकेट खिलाड़ी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है क्योंकि हरियाणा का एक और युवा खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल हो गया है। करनाल के रहने वाले अंशुल कंबोज का सिलेक्शन भारतीय क्रिकेट टीम में हो गया है। इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच की सीरीज चली हुई है जिसके लिए अंशुल कंबोज को इंग्लैंड में बुलाया गया है। जिसके चलते करनाल ही नहीं हरियाणा के लोगों के लिए गर्व की बात है।
मिली जानकारी के अनुसार अंशुल पहले ही इंग्लैंड में गए हुए हैं। वह यह सीरीज शुरू होने से पहले ही इंडिया ए टीम का हिस्सा रहे हैं। जानकारी के अनुसार अंशुल इंग्लैंड लायन क्लब के साथ दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जहां पर उन्होंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके थे। इतना ही नहीं उन्होंने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया था और अर्ध शतक बनाया था। इंग्लैंड के साथ चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई को होगा जिसमें अंशुल कंबोज खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। और यह उनका इंटरनेशनल स्तर पर पहला मैच होगा। जिसके चलते उनसे काफी अच्छी उम्मीदें लगाई जा रही है। और भविष्य के भारत के अच्छे गेंदबाज के तौर पर उसको देखा जा रहा है।
आपको बता दे की अंशुल कंबोज ने रणजी ट्रॉफी में एक पारी में 10 विकेट लिए थे जिसके चलते वह हाइलाइट हुए थे। इतना ही नहीं उनको आईपीएल में 2024 में मुंबई इंडियन के द्वारा चुना गया था उसके बाद 2025 आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के द्वारा खरीदा गया था जिसमें उनका 3 करोड रुपए में टीम में शामिल किया गया था।
आपको बता दे की अंशुल कंबोज एक किसान परिवार से संबंध रखते हैं जो करनाल के इंद्री कस्बे के रहने वाले हैं। उनके गांव की छोटी सी एकेडमी से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की कहानी बड़ी संघर्ष भरी है वह करीब 8 किलोमीटर पैदल जाकर अकादमी में खेलने के लिए जाते थे और उनके संघर्ष के कारण ही अब वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
अंशुल के पिता उधम सिंह और माता पिंकी ने कहा कि किसी भी मां-बाप के लिए यह बहुत बड़ा फल होता है जब उनका बेटा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए जाता है और देश का नाम रोशन करता है। हमको उम्मीद है कि भारत को जीत दिलाने में अंशुल अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
Mumbai (Maharashtra) [India], December 20: EnglishYaari, a platform to help professionals improve their English communication,…
By Eduardo Baptista BEIJING, Dec 20 (Reuters) - The content recommendation algorithm that powers the…
By Eduardo Baptista BEIJING, Dec 20 (Reuters) - The content recommendation algorithm that powers the…
VIDEO SHOWS: HIGHLIGHTS FROM THE WOMEN'S AND MEN'S SINGLES SEMIFINALS AT THE WORLD TOUR FINALS …
Mumbai (Maharashtra) [India], December 20: IGP, a global D2C multi-category gifting platform, has rolled out…
Celebrating Film, TV, OTT, Music Excellence Mumbai (Maharashtra) [India], December 20: The Indian show business…