करनाल-इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Karnal News : एक बार फिर से करनाल को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता में नई पहचान मिली है। इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए करनाल नगर निगम और जिला प्रशासन सरकार के साथ मिलकर करनाल को स्वच्छ स्मार्ट सिटी बनाने के दिन रात मेहनत कर रहे थे जिसका फल अब सरकार और प्रशासन को मिला है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 दुनिया के सबसे बड़े शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण के 9वें संस्करण के परिणामों का ऐलान हो चुका है। 50 हजार से 3 लाख जनसंख्या की सुपर स्वच्छ शहर श्रेणी में शामिल 15 शहरों में करनाल को तीसरा रैंक मिला है। केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामले मंत्रालय की ओर से परिणामों की घोषणा की गई है।
गुरुवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, महापौर रेनू बाला गुप्ता व नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा को प्रमाण पत्र व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। मंच पर राष्ट्रपति के साथ केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल, इसी मंत्रालय के राज्य मंत्री व सचिव उपस्थित थे। सुपर स्वच्छ शहर श्रेणी में मध्य प्रदेश का देवास प्रथम, 11692 अंक तथा महाराष्ट्र के करहड़, 11088 अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रहा है। यह पुरस्कार पाने वाला करनाल हरियाणा प्रदेश का पहला शहर बन गया है।
कितने मिले अंक- नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में कुल 12500 अंक निर्धारित किए गए थे, जिसमें नगर निगम करनाल को 11 हजार 67 अंक प्राप्त हुए हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को स्वच्छ सर्वेक्षण, कूड़ा मुक्त शहर व खुले में शोच मुक्त, तीन अलग-अलग भागों में बांटा गया था। करनाल शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण के 10000 अंकों में से 9057 अंक, कूड़ा मुक्त शहर के 1300 में से 800 अंक तथा खुले में शोच मुक्त में 1200 में से पूरे 1200 मिले हैं। इसके अतिरिक्त करनाल को कूड़ा मुक्त शहर की 3 स्टार रेंटिंग तथा ओ.डी.एफ. के तहत वाटर प्लस का स्टेटस मिला है।
उन्होंने बताया कि शहर को डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण में 98 प्रतिशत, सोर्स सेग्रीगेशन में 77 प्रतिशत तथा प्रोसेसिंग में 76 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं। इसके अतिरिक्त डंपसाईट सुधार में 100 प्रतिशत, रिहायशी व वाणिज्यिक क्षेत्रों की साफ-सफाई में 100-100 प्रतिशत, वाटर बॉडिस की साफ-सफाई में 100 प्रतिशत, सामुदायिक व जन शौचालयों की साफ-सफाई में 100 प्रतिशत अंक मिले हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष हुए सर्वेक्षण में प्रोसेसिंग में बहुत कम अंक मिले थे, परंतु इस बार के सर्वेक्षण में कूड़े-कचरे की प्रोसेसिंग में अच्छें अंक हासिल हुए हैं।
इसके अतिरिक्त नगर निगम ने रिड्यूस, रिसाईकल व रियूज सेंटर स्थापित किया। शहर की सुंदरता के लिए विभिन्न जगहों पर सुंदर पेंटिंग करवाई गई। पेंटिंग को लेकर विद्यार्थियों में प्रतियोगिता भी करवाई गई, ताकि शहर की सुंदरता में इजाफा किया जा सके। इसके अतिरिक्त सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों के तहत नागरिकों को लगातार जागरूक किया जाता रहा, जिसके तहत सर्वेक्षण के दौरान बड़ी संख्या में जन भागीदारी हुई। उन्होंने बताया कि इन सबके कारण ही नगर निगम करनाल ने सुपर स्वच्छ शहर की श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया है।
नगर निगम की महापौर रेनू बाला गुप्ता ने शहरवासियों को बधाई दी कहा कि करनाल शहर के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश को गौरवशाली उपलब्धि मिली है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि स्वच्छता के क्षेत्र में करनाल पूरे भारत देश में सुपर स्वच्छ शहर श्रेणी में तीसरे स्थान पर आया है। इसके लिए उन्होंने नगर निगम करनाल की पूरी टीम विशेषकर सफाई मित्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामले मंत्री तथा करनाल के सांसद मनोहर लाल का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल के दूरदर्शी सोच, पारदर्शी कार्य तथा जनसेवा के प्रति पूर्णत: समर्पित नेतृत्व में करनाल शहर को विकास व स्वच्छता में नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भी धन्यवाद करते कहा कि उनके कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में करनाल निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण के इस बेहतर परिणाम के लिए उन्होंने समर्पित सफाई मित्रों, निष्ठïावान अधिकारियों व कर्मचारियों और जागरूक शहरवासियों को सफलता का श्रेय दिया, जिन्होंने शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है।
नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने करनाल शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में देश में तीसरा स्थान मिलने पर समस्त शहरवासियों को बधाई दी और कहा कि यह सामुहिक सहयोग से सम्भव हुआ है। उन्होंने सफाई मित्रों की यह कहकर प्रशंसा की वे हर मौसम में साफ-सफाई के कार्य में लगे रहते हैं। इसे देखते उनका योगदान सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि महीनों के समर्पित प्रयासों, नवीन दृष्टिïकोणों और स्वच्छता के प्रति अटूट प्रतिबद्घता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि नगर निगम करनाल की सेनीटेशन विंग और हमारे सफाई मित्रों ने एक टीम के रूप में कार्य कर इस गौरव को हासिल किया है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत बीते माह मार्च में भारत सरकार की टीम की ओर से सर्वेक्षण किया गया था। इस दौरान दृश्यमान स्वच्छता, कूड़ा पृथक्करण, एकत्रीकरण व उसका परिवहन, ठोस अपशिष्टï प्रबंधन, स्वच्छता तक पहुंच, प्रयुक्त जल प्रबंधन, स्वच्छता की वकालत, परिस्थिति तंत्र की मजबूती और संस्थागत मापदंड, सफाई कर्मचारियों का समग्र कल्याण तथा नागरिक प्रतिक्रिया व शिकायत निवारण जैसे बिन्दूओं पर सर्वेक्षण किया गया था। टीम के मूल्यांकण कर्ताओं द्वारा नगर निगम द्वारा तैयार किए गए डॉक्यूमेंट्स की भी गहन जांच की गई और पूरे सर्वेक्षण की रिपोर्ट केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामले मंत्रालय को भेजी गई। इसी के आधार पर परिणामों की घोषणा की गई है।
निगमायुक्त के अनुसार इस उपलब्धि के लिए करनाल के नागरिकों ने जो सहयोग दिया, वह काबिले तारीफ है। नगर निगम की ओर से अभेद्य सफाई इंतजाम किए गए थे। स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए अलग से एक टीम बनाई गई थी, जो केवल इसी कार्य में लगी रही, ताकि प्रत्येक पैरामीटर पर कार्य कर अंक हासिल किए जा सकें।
Taipei [Taiwan], September 19 (ANI): Taiwan's Ministry of National Defence (MND) has reported further Chinese…
Hyderabad (Telangana) [India], September 19 (ANI): After heavy rainfall lashed parts of Hyderabad, which further…
Canberra [Australia], September 19 (ANI): Australia suffered yet another setback ahead of their three-match T20I…
Paschim Medinipur (West Bengal) [India], September 19 (ANI): Bharatiya Janata Party (BJP) leader Dilip Ghosh…
Mumbai (Maharashtra) [India], September 19 (ANI): The Bombay High Court has admitted an appeal filed…
Bengaluru (Karnataka) [India], September 19 (ANI): Bengaluru has further cemented its position as a global…