India News (इंडिया न्यूज), Meri Fasal-Mera Byora Portal : खरीफ फसलों की बुवाई कर चुके किसान अपनी फसल का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अवश्य करवाएं। सरकार ने किसानों के हित को देखते हुए पंजीकरण की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर अब 31 अगस्त कर दिया है। उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि सरकार द्वारा खरीदी जाने वाली फसल केवल उन्हीं किसानों से खरीदी जाएगी, जिनका पंजीकरण इस पोर्टल पर हुआ होगा। ऐसे में किसान किसी भी असुविधा से बचने और सरकार द्वारा निर्धारित दाम पर फसल बेचने के लिए समय रहते पंजीकरण सुनिश्चित करें।
कृषि विभाग के उपनिदेशक आत्मा राम गोदारा ने जानकारी दी कि किसान कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण के लिए किसान के पास परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि किसान अपनी फसल का पंजीकरण स्वयं पोर्टल (एचटीटीपीएस://फसलडॉटहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन) पर जाकर या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से करवा सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं।
पोर्टल पर पंजीकरण होने से सरकार के पास किसानों का ब्यौरा एकत्रित हो जाता है, जिससे उन्हें मंडी बुलाने की प्रक्रिया आसान हो जाती है। किसानों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजकर मंडी में आने का दिन व समय बता दिया जाता है। वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए भी पोर्टल पर पंजीकरण आवश्यक है।
VMPLNew Delhi [India], September 19: Beauty-at-home portal YesMadam went on expanding its pathbreaking strategy for…
New Delhi [India], September 19 (ANI): Prime Minister Narendra Modi will visit Gujarat on September…
New Delhi [India], September 19 (ANI): Prime Minister Narendra Modi received a phone call from…
NewsVoirNew Delhi [India], September 19: Ai+ Smartphone has announced special festive pricing for its two…
Geneva [Switzerland] September 19 (ANI): At the 60th session of the United Nations Human Rights…
New Delhi [India], September 19 (ANI): Thanking students, newly elected Delhi University Students' Union (DUSU)…