करनाल- इशिका ठाकुर India News (इंडिया न्यूज), Union Minister Manohar Manisha Death Case : करनाल के डॉ मंगलसेन ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि तथा हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। मनीषा के केस में जब उनसे सवाल किया गया कि कल विधानसभा को भी पक्ष में चलने नहीं दिया और मुद्दा बना कर रखा, तो उन्होंने कहा सबसे पहले मैं यहां बताना चाहता हूं कि संसद में सत्र को विपक्ष ने चलने नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे मुद्दे हैं जो उनके द्वारा खड़े किए गए हैं और उनके विपरीत बातें जाने वाली हैं लेकिन वह सब समझते हैं और उन्होंने संसद को नहीं चलने दिया। विपक्ष और उनके समर्थित शायद यह सोचते हैं कि सदन के न चलने से उनका लाभ होगा। लेकिन मैं है दावे के साथ कहता हूं कि लोकसभा या विधानसभा में अगर वह इस प्रकार से काम करेंगे तो जनता उनको सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक दुखद घटना है बहुत बड़ी घटना है। ऐसी घटनाओं को चैलेंज के रूप में लेना चाहिए उसे पर सरकार गंभीरता से काम कर रही है। लेकिन इस घटना में जैसे मृत शरीर मिलता है पुलिस जांच होती है इन सभी बातों को लेकर ठीक ट्रैक पर चीज चल रही हैं।
परिवार की संतुष्टि के लिए तीन बार पोस्टमार्टम हुआ है और हमारी सरकार ने उनकी बात मानी है। उसका बिसरा लिया गया है उसकी रिपोर्ट जल्द आएगी। उन्होंने कहा जहां तक जांच का विषय है हरियाणा पुलिस इसकी जांच सही तरीके से कर रही थी। उन्होंने कुछ चीज ढूंढे हैं लेकिन फिर भी परिवार ने कहा है कि हमें सीबीआई से जांच करवानी है तो उसके लिए भी हम तैयार हो गए हैं।
हमें किसी से कोई आप्ति नहीं जिस बढ़िया से बढ़िया एजेंसी से जांच करवानी है हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में कुछ निकलेगा तो वह लोकल निकलेगा इसमें पार्टी या पार्टी से जुड़े हुए लोगों का कोई भी संबंध नहीं है। आखिर दोषी कोई भी हो हम चाहते हैं कि उसको सख्त से सख्त सजा मिले। उन्होंने कहा कि विपक्ष राजनीति करने के लिए इस प्रकार के मामले को मुद्दा बना रहा है।
राहुल गांधी की यात्रा पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी पार्टियों अपने हिसाब से प्रचार करती है हमें उससे कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा की यात्रा वह भी करते हैं और हम भी करते हैं इसमें कोई भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए। विषय तो यह है कि जनता को जागरूक करना और उनके सामने पक्ष रखना। सब अपना पक्ष जनता के सामने रखते हैं जनता जिसको सही मानती है उनका समर्थन देती है।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सब विषय को जान चुकी है जो घुसपैठयो के वोट है। उन्होंने कहा कि जो लोग हैं जो केंद्र में है उन सभी को ही उनका लाभ होता था। उन्होंने कहा कि जो इसकी छटनी हो रही है नकली वोट जो बाहर निकल जाएंगे। इसकी तकलीफ इन सब दलों को है क्योंकि यह उसका उपयोग करते थे। कहावत है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। चोर मचाए शोर। जनता सब समझती है।
मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 3 साल से राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जा रहा है। चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग के बाद इसको मनाया जाने लगा है। उन्होंने कहा कि हमारे आने वाली युवा जनरेशन को अंतरिक्ष के बारे में जानकारी मिले इसलिए इसको मनाया जाने लगा है और इस बार यह राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस करनाल में मनाए जाने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष सेटेलाइट के माध्यम से ही हमें पता चला है कि हमारी ऐतिहासिक नदी सरस्वती कितनी बड़ी थी वह भी हमें इसे ही पता चली है।
अंतरिक्ष का हमारे जीवन में बहुत बड़ा रोल है और युवाओं को प्रेरित करने के लिए यह मनाए जाने लगा है। हमारे यहां विज्ञान बहुत पुराना है ग्रह नक्षत्र की विद्या भी इन पर ही आधारित है। ग्रहण कब लगेगा यह हम सालों पहले ही बता सकते हैं यह सब विज्ञान के जरिए ही संभव हो पाया है जो हमारी प्राचीन सभ्यता से भी जुड़ा हुआ है। आज भी विज्ञान के माध्यम से नए तरीके से वैज्ञानिक बहुत अच्छा हमारे देश में काम कर रहे हैं। मैं हमारे वैज्ञानिकों और छात्रों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने गगनयान-तीन की सफलता के लिए इसरो में कार्यरत करनाल के दीपांशु गर्ग और ऐश्वर्य गर्ग को भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले शुभांशु शुक्ला ने इतिहास रचा है। बदलते युग में ग्लोब एक गांव बन गया है। सौरमंडल के क्षेत्र में देश और आगे बढ़ रहा है। उन्होंने युवाओं से इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील की।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि यह राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस केवल उत्सव नहीं, भारत के वैज्ञानिक सामर्थ्य, तकनीकी प्रगति और भविष्य के सपनों का प्रतीक भी है। दुनिया में करनाल की पहचान अंतरिक्ष नायिका कल्पना चावला के नाम से भी है। उनकी प्रेरणा देश की युवा पीढ़ी के हृदय में अंतरिक्ष विज्ञान और उसके प्रति जिज्ञासा बढ़ाती है।
इस अवसर पर वे कल्पना चावला को श्रद्धापूर्वक नमन भी करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष अनुसंधान व तकनीक के क्षेत्र में जो ऊंचाइयां हासिल की हैं उस पर पूरी दुनिया गर्व के साथ भारत की ओर देखती है। चंद्रयान से लेकर गगनयान तक, मंगलयान से लेकर सूर्य मिशन, और आदित्य एल वन के माध्यम से वैज्ञानिकों ने साबित कर दिया कि भारत आत्मनिर्भर होकर विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में नई दिशाएं तय कर रहा है।
इस मौके पर करनाल और पानीपत जिला के पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन और सेमिनार में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिला करनाल-पोस्टर मेकिंग में प्रथम गुरनूर कौर, द्वितीय कुनाल सिंह, तृतीय पीयूष, निबंध लेखन में प्रथम कशिश, द्वितीय गुंजन, तृतीय अंशिका बंसल, सेमिनार में अशलेशा को प्रथम स्थान मिलने पर सम्मानित किया गया। नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने वाली साइकिलिस्ट स्वीटी मलिक को भी सम्मानित किया गया। जिला पानीपत-पोस्टर मेकिंग में प्रथम आर्यन, द्वितीय कहकशा, तृतीय शगुन, निबंध लेखन में प्रथम सानिया, द्वितीय स्तुति, तृतीय रूखसार, सेमिनार में मानवी को प्रथम स्थान मिलने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चंद्रयान-तीन की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए संबोधन से संबंधित वीडियो भी दिखाई गई।
आपको बता दे कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के करनाल दौरे की खास बात यह रही कि वह सुबह के समय करनाल ट्रेन के जरिए पहुंचे और यहां पर कार्यक्रम के बाद वह वापस दिल्ली ट्रेन में यात्रा करके गए हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ट्रेन में जाने के कई लाभ होते हैं भीड़ नहीं होती रास्ते में मोबाइल का काम है मोबाइल का काम कर लिया , फाइल का काम है फाइल का काम कर लिया । लोगों से बातचीत कर ली। मुझे लगता है की आयु के हिसाब से अब आराम चाहिए । वह आराम भी मिलता है। लंबा सफर नहीं है आराम से पहुंच जाते हैं।
ट्रेन में कम समय लगता है बल्कि रोड से जाते समय ज्यादा समय लगता है। करनाल को मेट्रो भी जल्दी मिलने वाली है। जब उनसे पूछा गया कि डिजिटल युग है लेकिन आप कीपैड वाला फोन रखते हैं तो उन्होंने कहा कि यह कीपैड सुंदर है टिकाऊ है सस्ता है। जितना काम करना होता है वह हो जाता है छोटे फोन से बात करनी होती है वह भी हो जाती है बाकी काम स्टाफ देख लेता है। उन्होंने कांग्रेस के संगठन पर कहा कि कांग्रेस के लोग बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन नहीं कर रहे वह समय ही अपने किसी दौड़ में लगे हुए हैं कि कोई किसी की नजर में आ जाए अब वह जनता को सोचना है कि किसकी बात माननी है।
 
इस अवसर पर आयुक्त राजीव रतन, उपायुक्त उत्तम सिंह, एसपी गंगा राम पूनिया, एसडीएम अनुभव मेहता, डीईओ सुदेश ठुकराल, पानीपत के डीईओ राकेश बूरा, करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर,  जिला महामंत्री सुभाष कश्यप, केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि कविंद्र राणा आदि मौजूद रहे।
Los Angeles (dpa) - Researchers at the Mayo Clinic in the United States say they…
By Akash Sriram (Reuters) -Uber missed operating profit expectations on Tuesday and issued a downbeat…
By Lawrence White LONDON (Reuters) -Starling Group has signed a 10-year agreement to upgrade core…
(Reuters) -Activist investor Kimmeridge on Tuesday called for an overhaul of leadership and strategy at…
Sydney (dpa) - As women age, brittle bones or osteoporosis can be a worry, as can…
By Marie-Louise Gumuchian LONDON (Reuters) -Westlife celebrate 25 years with a new album and tour…