India News (इंडिया न्यूज), Education Minister Mahipal Dhanda : पानीपत की हरि सिंह कॉलोनी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में राम दरबार, राधा कृष्ण, मां दुर्गा एवं शिव शंकर की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई। कलश यात्रा के साथ प्रतिमाओं का नगर भ्रमण करवाया गया। उसके बाद हवन यज्ञ कर प्रतिमाओं को स्थापित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि यह पवित्र काम है। पवित्रता के साथ प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा करवाना पुण्य का काम है और इससे हमारे सनातन धर्म को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि हम सब का एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि सनातन धर्म की एकता के लिए काम करें।
उन्होंने कहा कि श्री विश्वकर्मा मंदिर में अब राम दरबार, राधा कृष्ण, मां दुर्गा एवं शिव शंकर के भी साक्षात दर्शन होंगे। श्री विश्वकर्मा समाज के लोगों ने मंत्री महीपाल ढांडा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। वहीं श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा के चेयरमैन विनोद पांचाल, वाइस चेयरमैन सोमपाल फोरमैन, प्रधान ईसम कुमार पांचाल, संस्थापक सतपाल पांचाल, वार्ड नंबर 6 की पार्षद कोमल पांचाल एवं गोहाना रोड विश्वकर्मा मंदिर सभा के प्रधान राजकुमार पांचाल ने पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पंडित गया प्रसाद, प.हेमंत शुक्ला, प. दीपक पांडे आदि की टीम ने प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कराई।
इस अवसर पर संरक्षक तेलू राम पांचाल, बिजेंद्र पांचाल, रविंद्र पांचाल, डॉ. चंद्रपाल पांचाल, सुभाष पांचाल, प्रवीण पांचाल, रोहताश पांचाल, सुनील पांचाल, ऋषि पाल पांचाल, भूपेंद्र पांचाल, रविंद्र सरनावली, बबलु पांचाल, रामनाथ, रतन पांचाल, डॉ.अनिल पांचाल, डॉ.धनपाल, मा.विनोद सेन, आजाद सेन, पार्षद सोनू संधू, अतर सिंह रावल, मोहन लाल पत्रकार, धर्मेंद्र इंसा, शिव कुमार, सुनील शर्मा, महेंद्र जांगड़ा, लखन तावड़ा, तरुण तावड़ा व सतीश तावड़ा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
वहीं मंदिर से प्रतिमाओं की भ्रमण यात्रा व कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ तथा शनि मंदिर, सनातन धर्म मंदिर नूरवाला, जसबीर कॉलोनी, गीता कालोनी, धमीजा कॉलोनी, मोती राम कालोनी होते हुए वापिस मंदिर में सम्पन्न हुई। यात्रा में प्रसिद्ध टीवी कलाकार मनोज पांचाल की टीम की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही। प्रधान ईसम पांचाल ने सभी अतिथियों, सहयोगियों, कलश धारण करने वाली महिला श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया।
Doda (Jammu and Kashmir) [India], September 19 (ANI): In a humanitarian gesture following flash floods…
Kolkata (West Bengal) [India], September 19 (ANI): The Ministry of External Affairs (MEA), in partnership…
New Delhi [India], September 19 (ANI): South Korea's Hyundai Motor Co. has announced a mid…
Islamabad [Pakistan], September 19 (ANI): Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) founder Imran Khan has written to the…
Gandhinagar (Gujarat) [India], September 19 (ANI): Dhordo village in the Kutch district of Gujarat, globally…
PNNMumbai (Maharashtra) [India], September 19: Maharaja Bhog, the celebrated premium thali dining brand, proudly announces…