Rise and Fall
Rise and Fall New Promo: रियलिटी शो राइज एंड फ़ॉल (Rise And Fall) का अभी तक का सबसे जबरदस्त एपिसोड देखने को मिलने वाला है. इस एपिसोड़ में एक टास्क देखने को मिलने वाला है. जिसमें अरबाज़ पटेल और आरुष भोला (Arbaz Patel and Aarush Bhola) के बीच टकराव देखने को मिलेगा. यह झगड़ा सुलझने की बजाए हाथापाई में बदलता नजर आएगा. इस शो को एंटरप्रेन्योर अशनीर ग्रोवर होस्ट करते नजर आ रहे हैं. इस शो में 16 मशहूर सेलिब्रिटी ने हिस्सा लिया है. टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ कई बड़े सितारे भी नजर आ रहे हैं.
हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में अरबाज़ पटेल और आरुष भोला लड़ते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि अर्जुन बिजलानी को आकर बचाव करना पड़ा. इस झगड़े की शुरुआत चंचल तानों से हुई, लेकिन अरबाज पीछे नहीं हट रहे थे. कुछ भी नहीं कर रहा है तू, मैं तो सोच रहा हूं कि दिल्ली वाले अफसोस करोगे कि इसको क्यों भेज दिया. आरुष ने गुस्सा होकर जवाब दिया, तेरा क्या है खुद का? अरबाज़ ने फिर वापस कहा, मेरा क्या है वो दिखा है… बेटा दिल्ली वाले तो थकते भी नहीं होंगे तेरे ऊपर. ज़ुबानी जंग धक्का-मुक्की, गाली-गलौज और हाथापाई में बदल गई.
इस सीज़न में अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत, संगीता फोगट, अनाया बांगर, आरुष भोला, आकृति नेगी और नूरिन शा जैसे नाम वर्कर्स के रूप में शामिल हैं. वहीं रूलर्स में कीकू शारदा, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, अहाना कुमरा, बाली, नयनदीप रक्षित, अरबाज पटेल और भोजपुरी स्टार पवन सिंह शामिल हैं. राइज एंड फॉल अमेजन एमएक्स प्लेयर पर दोपहर 12 बजे स्ट्रीम होता है और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर रात 10:30 बजे प्रसारित होता है.
LONDON, Nov 4 (Reuters) - Iraq has cancelled the loading of three crude oil cargoes…
Nov 4 (Reuters) - TRX Gold Corp: * TRX GOLD ADVANCING PROCESSING PLANT EXPANSION THROUGHPUT…
VIDEO SHOWS: FILE FOOTAGE OF PRESS CONFERENCE AND FACE OFF FROM JAKE "EL GALLO DE…
VIDEO SHOWS: FILE FOOTAGE OF PRESS CONFERENCE AND FACE OFF FROM JAKE "EL GALLO DE…
. SPORTS DAILY OUTLOOK TUESDAY NOVEMBER 4, 2025 . EXPECTED: . PEOPLE-BECKHAM/ David Beckham receives…
VIDEO SHOWS: PROFILE OF ENGLISH SOCCER LEGEND DAVID BECKHAM AS HE RECEIVES KNIGHTHOOD AT WINDSOR…