Rajesh Khanna Insecure of Vijay Arora: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का एक ज़माने में हर तरफ बोलबाला था। बैक टू बैक हिट फिल्मों से राजेश खन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री हिला दी थी और कोई भी एक्टर उनकी कामयाबी के आसपास भी नहीं था। काका जो फिल्मों में काम करते थे, वो सुपरहिट होना तय मानी जाती थीं। आलम ये था कि काका को फिल्मों की सक्सेस की गारंटी भी माना जाने लगा था। कोई एक्टर उनकी बराबरी करने के बारे में सोच भी नहीं सकता था लेकिन 60 के दशक में एक ऐसा एक्टर आया जिसके राजेश खन्ना तक को इनसिक्योर कर दिया था।
विजय अरोड़ा से होने लगी थी काका को जलन
ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि विजय अरोड़ा (Vijay Arora) थे। विजय अरोड़ा को आप नाम से भले ही न पहचान पायें लेकिन इन्हें फिल्म यादों की बारात में जीनत अमान के अपोजिट देखा गया था। इस फिल्म के गाने ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’ में विजय और जीनत की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी। इसके अलावा विजय का हैंडसम अंदाज भी लड़कियों के दिलोंदिमाग पर छा गया था। विजय को इस कदर पॉपुलर होते देख राजेश खन्ना के रातों की नींद उड़ गई थी और उन्हें अपने स्टारडम के छिन जाने का डर सताने लगा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजेश खन्ना को इस कदर जलन होने लगी थी कि उन्हें लगने लगा था कि विजय कहीं उनसे रोमांटिक हीरो की इमेज छीन न लें। हालाँकि, विजय बाद में फिल्मों में उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाए जिसकी उम्मीद की जा रही थी। ऐसे में काका की जान में जान आई थी।
टीवी पर पॉपुलर हुए विजय
100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने के बावजूद जब विजय को स्टारडम नहीं मिला तो उन्होंने टीवी का रुख किया। 1987 के आसपास उन्होंने टीवी का पौराणिक साइन महाभारत साइन किया और इसमें मेघनाथ का रोल निभाया। इस रोल ने विजय को करियर की नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया था। वो घर-घर में इस किरदार के चलते पहचान बनाने में कामयाब हो गए थे। 2007 में विजय का कैंसर के चलते निधन हो गया और वह दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गए।
New Delhi [India], September 19 (ANI): Prime Minister Narendra Modi and Russian President Vladimir Putin…
By Abhishek Kumar SinghSukma (Chhattisgarh) [India], September 19 (ANI): Puvarti, a village in Chhattisgarh's Naxal-affected…
New Delhi [India], September 19 (ANI): The visitors, Australia have been fined 10 per cent…
New Delhi [India], September 19 (ANI): The cost of producing green hydrogen in India is…
New Delhi [India], September 19 (ANI): Jammu and Kashmir Liberation Front (JKLF) chief Yasin Malik…
Rawalpindi [Pakistan], September 19 (ANI): An anti-terrorism court (ATC) in Rawalpindi on Friday dismissed a…