करनाल-इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Minister Arvind Sharma : सोमवार को पूरे भारत में शहीद उधम सिंह की बलिदान दिवस मनाया जा रहा है और देशवासियों के द्वारा और राजनीतिक लोगों के द्वारा उनको श्रद्धांजलि दी जा रही है। इसी उपलक्ष्य में इंद्री अनाज मंडी में भी राज्य स्तरीय शहीदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, हरियाणा के सहकारिता, विरासत व पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा और इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा आज हम सबको उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए जिस तरह से उन्होंने देश के लिए शहादत दी देश की आजादी के लिए जो है, इतना बड़ा कदम उठाया हम सबको भी एक संकल्प लेना चाहिए वह यह कि हम सबको देश की अखंडता के लिए मिलकर कार्य करना चाहिए उन्होंने कहा कि देश को विकसित भारत बनाने की आज जरूरत है । उन्होंने जो सपना देख कर जो अपना बलिदान दिया है आज हमें इस विचारधारा से जुड़ने की जरूरत है।
मेहनत करते हुए संकल्प लिए 2047 तक अपने देश को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह का जीवन एक प्रेरणा है हमारे युवाओं के लिए वह प्रेरणा है जिस तरह से उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी और राष्ट्र के लिए देश के लिए जो है उन्होंने अपना बलिदान दे दिया। इसके साथ ही कल्याण ने हरियाणा कंबोज सभा को सामाजिक एवं विकास कार्यों के लिये 11 लाख रुपये देने की घोषणा की तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा द्वारा संदेश के माध्यम से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
वही ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में हो रही चर्चा पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह वह स्थान है जहां पर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होती है। उन्हें कहा कि जब सेशन चलते हैं तो उसमें किसी भी प्रकार की डिस्ट्रूबन ना होकर अच्छी चर्चा हो उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से चर्चा होगी अच्छे से तो उसी प्रकार से अच्छी नीतियों बन सकेगी। उन्होंने कहा कि सभी चुने हुए जन प्रतिनिधि चाहे वह सत्ता के हैं या विपक्ष के हैं जनता उन्हें इसलिए चुनती है ताकि वह अपने क्षेत्र की समस्या को उठाएं।
घरौंडा टोल को लेकर हरविंदर कल्याण ने कहा कि जहां भी जो है टोल कहीं लगता है तो यह सरकार की पॉलिसी के हिसाब से ही लगता है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जब भी कोई ऐसी पॉलिसी होगी और हमारा यही प्रयास रहेगा कि अगर कोई और राहत मिल सके, नहीं तो टोल पर जो स्थानीय लोग हैं उनको सारी सुविधाएं यहां पर मिलती है।
डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि उनकी देशभक्ति को आज हमने सब ने याद किया है । जलियांवाला बाग में जनरल डायर ने जो नरसंहार किया था । कितने लोगों की जान ले ली थी उसी दिन जो है शहीद उधम सिंह जी ने ठान लिया था जनरल डायर से बदला लिया जाएगा और उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया विदेशी धरती पर जाकर उन्होंने जो ठाना था उसे फैसले को करके भी दिखाया उन्होंने कहा कि हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं। उनकी शहादत को सलामी देते हैं। जिनकी वजह से हमें आजादी मिली है जिनकी बस से आज आजादी बरकरार है।
वही गोपाल कांडा द्वारा दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा के जनता का 36 बिरादरी का योगदान है तभी सब कुछ जाकर बनता है मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनी है मोदी जी का इसमें मार्गदर्शन रहा है हम सब पूरे हरियाणा की छत्तीस बिरादरी का धन्यवाद करते हैं । वही विपक्ष द्वारा बढ़ते क्राइम पर सवाल खड़े करने पर उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सरकार पूरी सख्त है जहां भी जो पता लगता है सख्त कार्रवाई की जाती है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज लोकसभा में 16 घंटे की चर्चा पर उन्होंने कहा कि कल से राज्यसभा में भी चर्चा होगी उन्होंने कहा की चर्चा में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। मोदी जी के नेतृत्व में जो भी बात है और जितना देश के लिए मोदी जी ने किया है वह सब सामने आ जाएगी।
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप राम कुमार कश्यप ने उधम सिंह जी के अतुलनीय साहस को याद करते हुए कहा कि उधम सिंह का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान के प्रतीक के रूप में अमर है। उन्होंने कहा कि आज जब हम आजाद भारत में साँस ले रहे हैं, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह आजादी हमें उधम सिंह, शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु, शहीद सुखदेव, शहीद चंद्रशेखर आजाद जैसे अनेक क्रांतिकारियों के त्याग और बलिदान से मिली है। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार व प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जिसके माध्यम से सरकार उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, महन्त ब्रह्मदास, महन्त महेश मुनि, पूर्व विधायक रामचन्द्र, नरेन्द्र सांगवान, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर, जर्मन सांसद राहुल कांबोज, नगर पालिका चेयरमैन राकेश पाल, हरियाणा कांबोज सभा के अध्यक्ष सुमेर चन्द, पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह व कुलवंत सिंह, महासचिव राकेश कंबोज, ईश्वर सिंह कांबोज, सुरेन्द्र कलरी, मंडल अध्यक्ष राम मेहर संगोहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित कांबोज, मीना कांबोज, सचिव राजेश, धर्मवीर कांबोज, धर्मपाल शांडिल्य सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Nov 4 (Reuters) - TRX Gold Corp: * TRX GOLD ADVANCING PROCESSING PLANT EXPANSION THROUGHPUT…
VIDEO SHOWS: FILE FOOTAGE OF PRESS CONFERENCE AND FACE OFF FROM JAKE "EL GALLO DE…
VIDEO SHOWS: FILE FOOTAGE OF PRESS CONFERENCE AND FACE OFF FROM JAKE "EL GALLO DE…
. SPORTS DAILY OUTLOOK TUESDAY NOVEMBER 4, 2025 . EXPECTED: . PEOPLE-BECKHAM/ David Beckham receives…
VIDEO SHOWS: PROFILE OF ENGLISH SOCCER LEGEND DAVID BECKHAM AS HE RECEIVES KNIGHTHOOD AT WINDSOR…
By Marie-Louise Gumuchian LONDON (Reuters) -Westlife celebrate 25 years with a new album and tour…