akansha zindal
Who is Akansha Zindal : मनोरंजन जगत में अक्सर कलाकारों की निजी जिंदगी चर्चा का विषय बन जाती है। हाल ही में टीवी एक्टर अभिषेक बजाज और उनकी कथित पत्नी आकांक्षा जिंदल को लेकर कई खबरें सामने आई हैं। दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, जिसने आगे चलकर एक खूबसूरत रिश्ते की शुरुआत की। करीब सात साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया, लेकिन आज ये रिश्ता अतीत बन चुका है।
रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक बजाज ने आकांक्षा को बेहद फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था। मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास यॉट पर उन्होंने अपने प्यार का इजहार किया। ये पल दोनों की जिंदगी का सबसे खास लम्हा था, जिसने उनके रिश्ते को नई दिशा दी।
बताया जाता है कि साल 2017 में दोनों ने शादी की थी। उनकी शादी बेहद प्राइवेट रही, जिसमें सिर्फ दोस्त और करीबी शामिल हुए। शादी की कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर साफ पता चलता है कि दोनों ने बेहद खुशी के साथ जीवन की शुरुआत की थी। आकांक्षा के इंस्टाग्राम पर भी उस दौर की कुछ रोमांटिक तस्वीरें मौजूद हैं।
हालांकि शादी के बाद ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। साल 2018 के बाद आकांक्षा ने अभिषेक के साथ कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की। कयास लगाए जा रहे हैं कि शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के बीच मतभेद बढ़ गए, जिसके बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब दोनों का सेपरेशन या तलाक हो चुका है।
आकांक्षा जिंदल पेशे से कंपनी सेक्रेटरी और डिजिटल क्रिएटर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अपने बायो में उन्होंने मुंबई और दिल्ली दोनों जगह का जिक्र किया है, जिससे पता चलता है कि उनका दोनों शहरों से गहरा नाता है।
आकांक्षा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल उनकी पर्सनालिटी को बखूबी दर्शाती है। शादी के बाद की तस्वीरों में वो चूड़ा पहने नजर आती हैं, जबकि हाल की पोस्ट्स में उनका ग्लैमरस अंदाज साफ झलकता है। उनकी ये तस्वीरें बताती हैं कि भले ही निजी जीवन में उतार-चढ़ाव आए हों, लेकिन पब्लिक प्लेटफॉर्म पर वो अपने कॉन्फिडेंट और स्टाइलिश अवतार से लोगों को प्रभावित करती रही हैं।
अभिषेक बजाज और आकांक्षा जिंदल की कहानी ये दिखाती है कि प्यार और शादी के चमकते पल भी कभी-कभी स्थायी नहीं होते। जहां एक तरफ उनका रिश्ता अधूरा रह गया, वहीं आकांक्षा ने अपने करियर और सोशल मीडिया उपस्थिति से अपनी अलग पहचान बना ली है।
Bengaluru (Karnataka) [India], September 19 (ANI): Swami Nischalananda of the Vishwa Vokkaliga Maha Sansthan Math…
PNNNew Delhi [India], September 19: Navratri is one of the most celebrated festivals in India,…
Thiruvananthapuram (Kerala) [India], September 19 (ANI): Kerala Minister for General Education and Labour, Vasudevan Sivankutty,…
BusinessWire IndiaBoston (Massachusetts) / Edison (New Jersey) [US], September 19: L&T Technology Services (BSE: 540115,…
Hyderabad (Telangana) [India], September 19 (ANI): The Hyderabad police have registered a case against an…
VMPLNew Delhi [India], September 19: PharmaHopers has levelled up its B2B pharma portal and made…