Sridevi insecure of Reema Lagoo: बॉलीवुड में ऐसा कई बार देखने को मिला है कि किसी फिल्म में एक एक्टर दूसरे एक्टर की परफॉरमेंस से इनसिक्योर हो जाता है। कई बार ये सुपरस्टार्स के साथ भी होता है जब वो किसी कैरेक्टर आर्टिस्ट या सपोर्टिंग आर्टिस्ट के रोल से भी इनसिक्योर होने लगता है। ऐसा ही एक बार श्रीदेवी के साथ भी हुआ था। दरअसल, श्रीदेवी (Sridevi) फिल्म ‘गुमराह’ में काम कर रही थीं। इस फिल्म में रीमा लागू (Reema Lagoo) जैसी सीनियर एक्ट्रेस उनकी मां का रोल निभा रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेट पर ऐसा कई बार हुआ कि श्रीदेवी रीमा लागू की एक्टिंग देखकर इनसिक्योर हो गई थीं। उन्हें लगने लगा कि कहीं रीमा फिल्म में उनके रोल पर भारी न पड़ जाएँ।
श्रीदेवी ने उठाया ये कदम
फिल्म में रीमा लागू की दमदार भूमिका देख श्रीदेवी ने एक चौंकाने वाला कदम उठाया। उन्होंने फिल्म से रीमा के कई सीन्स पर कैंची चलवा दी और उनका रोल का काफी हिस्सा कटवा दिया। श्रीदेवी अपने ज़माने की सुपरस्टार थीं, इसलिए मेकर्स भी उन्हें नाराज़ करने का रिस्क नहीं उठा सकते थे, उन्होंने श्रीदेवी की बात मानकर रीमा लागू का रोल फिल्म से काफी हद तक काट दिया। इस तरह श्रीदेवी की रीमा लागू के प्रति जलन कम हुई।
सशक्त अभिनेत्री थीं रीमा लागू
बात करें रीमा लागू कि तो उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कई सशक्त भूमिकाएं निभाईं। 25 से ज्यादा फिल्मों में तो उन्होंने केवल मां की ही दमदार भूमिका निभाई थी। रीमा ने सबसे ज्यादा किसी एक्टर की मां की भूमिका निभाई थी तो वो थे सलमान खान (Salman Khan) थे। रीमा ने कुल सात फिल्मों में उनकी मां का रोल अदा किया था।
इसके अलावा वो गोविंदा (Govinda), संजय दत्त (Sanjay Dutt), शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan), अजय देवगन, करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), काजोल (Kajol), उर्मिला मातोंडकर जैसे स्टार्स की भी ऑन स्क्रीन मां बनी थीं। रीमा की मां मन्दाकिनी भी मराठी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस थीं। यही वजह है कि बचपन से ही रीमा लागू की दिलचस्पी एक्टिंग में काफी बढ़ चुकी थीं। 2017 में उनका देहांत होने से फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा था।
Dec 19 (Reuters) - AuMas Resources Bhd: * CO AND UNIT RECEIVE WRIT OF SUMMON…
New Delhi [India], December 19: India’s dynamic business ecosystem continues to be shaped by purpose-driven…
New Delhi [India], December 19: Healthcare systems across the world are undergoing a subtle yet…
New Delhi [India], December 18: Amidst the 360-degree penetration of Artificial Intelligence in the nation,…
LONDON, Dec 19 (Reuters) - British trade minister Chris Bryant said the government had been…
VIDEO SHOWS: ANTHONY JOSHUA AND JAKE PAUL CEREMONIAL WEIGH IN. SOUNDBITE FROM JOSHUA AND PAUL.…