Housefull 5 Promotion Video
India News (इंडिया न्यूज), Housefull 5 Promotion Video: बॉलीवुड में आये दिन एक से एक फ़िल्में बनती हैं। अच्छी फिल्मों को दर्शक खूब पसंद भी करते हैं और अपना प्यार भी देते हैं। अब हाल ही में एक और बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अब आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म की खासियत ये है कि इसमें करीब 30 मशहूर चेहरे आपको दिखेंगे। अभी इस फिल्म को अक्षय कुमार जोरों-शोरों से प्रमोट कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन में दर्शकों की भीड़ खूब उमड़ रही है। इसी बीच हाल ही में हाउसफुल 5 के प्रमोशन के दौरान दर्शक अपने पसंदीदा सितारों को देखकर बेकाबू नजर आए। ऐसे में अक्षय कुमार फैंस को समझाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह हाउसफुल 5 की कास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए पुणे के एक मॉल में पहुंची है। लेकिन इस दौरान फैन्स अपने पसंदीदा सितारों से मिलने के लिए काफी उत्सुक थे। हर तरफ शोर था। मॉल में महिलाओं के साथ कई बच्चे भी थे। भीड़ बेकाबू होती दिख रही थी, ऐसे में अक्षय कुमार ने मंच से ही फैन्स से गुजारिश की। उन्होंने फैन्स से अनुरोध किया कि वे शांति बनाए रखें और माहौल न खराब करें। फैन्स से क्या कहा अक्षय कुमार ने? भीड़ का व्यवहार देख अक्षय कुमार निराश दिखे और उन्होंने फैन्स से हाथ जोड़कर अपील की। सुपरस्टार ने कहा- ‘मैं आप लोगों से विनती करता हूं, हाथ जोड़कर विनती करता हूं। यहां महिलाएं हैं, प्लीज धक्का मत लगाइए। यहां महिलाएं हैं, बच्चे हैं, धक्का मत लगाइए. बस करिए, हाथ जोड़कर विनती करता हूं। प्लीज।’
अब अक्षय का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- अक्षय कुमार मेरे पसंदीदा एक्टर हैं. दूसरे शख्स ने लिखा- वाह, ये महिलाओं के प्रति सम्मान है। एक और शख्स ने लिखा- अक्षय सर जी आई लव यू। अक्षय जिस तरह से भीड़ को समझाते नजर आ रहे हैं उससे पता चलता है कि वो महिलाओं का कितना सम्मान करते हैं और वो भीड़ में मौजूद महिलाओं और बच्चों को लेकर काफी चिंतित भी नजर आ रहे हैं।
जहां बैठते हैं रामलला, अयोध्या की उसी जगह आसमान में दिखेगी ये चमकीली चीज, सामने आई पहली झलक
New Delhi [India], September 19 (ANI): Following Rahul Gandhi's fresh "vote theft" allegations, Congress leader…
BusinessWire IndiaHyderabad (Telangana) [India], September 19: Sai Life Sciences (BSE: 544306 | NSE: SAILIFE), an…
Bengaluru (Karnataka) [India], September 19 (ANI): Swami Nischalananda of the Vishwa Vokkaliga Maha Sansthan Math…
PNNNew Delhi [India], September 19: Navratri is one of the most celebrated festivals in India,…
Thiruvananthapuram (Kerala) [India], September 19 (ANI): Kerala Minister for General Education and Labour, Vasudevan Sivankutty,…
BusinessWire IndiaBoston (Massachusetts) / Edison (New Jersey) [US], September 19: L&T Technology Services (BSE: 540115,…