Dharmendra Hema Malini Marriage: बॉलीवुड में हीमैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ के चर्चे ज्यादा रहे। धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी (Hema Malini) से दूसरी शादी कर सबको चौंका दिया था। उन्होंने ऐसा अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना किया था। धर्मेंद्र ने जब हेमा से शादी की तो वो चार बच्चों के पिता भी थे। ऐसे में उन्हें दूसरी शादी करने की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था।
प्रकाश कौर ने कहा था, वो अच्छे पति नहीं मगर…
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur)ने अपने पति की आलोचना पर पहली बार चुप्पी तोड़ी थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, सिर्फ मेरा पति ही क्यों? कोई भी मर्द मुझसे पहले हेमा को अपनी पत्नी के तौर पर चुनता। सब एक्टर्स के अफेयर हैं और सब दूसरी शादी कर रहे हैं, फिर अकेले मेरा पति कैसे वुमनाइजर हो गया। धरम जी भले ही अच्छे पति नहीं लेकिन वो अच्छे पिता जरुर हैं। उनके बच्चे उनसे बहुत प्यार करते हैं और वो कभी अपने बच्चों को नजरअंदाज नहीं करते। मेरे पति को वुमनाइजर कहने की हिम्मत कैसे हुई जब आधी से ज्यादा इंडस्ट्री इसमें लिप्त है।
मैं हेमा की जगह होती तो ऐसा कभी नहीं करती-प्रकाश कौर
प्रकाश ने इस इंटरव्यू में हेमा मालिनी के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था, मैं समझ सकती हूं कि हेमा पर क्या बीत रही होगी लेकिन मैं उनकी जगह होती तो ऐसा बिलकुल नहीं करती। बता दें कि हेमा से धर्मेंद्र ने 1980 में शादी की थी। दोनों की पहले 1970 में फिल्म तुम हसीं मैं जवान के सेट पर हुई थी हालाँकि इनका प्यार 1975 में आई फिल्म शोले के दौरान परवान चढ़ा।
धर्मेंद्र ने हेमा से शादी करने के लिए काफी पापड़ बेले लेकिन उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया। धर्मेंद्र और प्रकाश की शादी 1954 में परिवार की मर्जी से हुई थी। जब धर्मेंद्र ने हेमा से शादी करने की इच्छा जताई तो परिवार में काफी अनबन हुई लेकिन एक्टर ने हेमा को अपनी दूसरी बीवी बना ही लिया। धर्मेंद्र से शादी के बाद हेमा दो बेटियों ईशा और अहाना की मां बनीं।
VIDEO SHOWS: PRESS CONFERENCE WITH CHELSEA MANAGER ENZO MARESCA RESENDING WITH FULL SHOTLIST SHOWS: STOKE…
VIDEO SHOWS: COMMENTS FROM FC BARCELONA PRESIDENT JOAN LAPORTA ABOUT REAL MADRID DURING CHRISTMAS ADDRESS …
By Echo Wang, Miho Uranaka and Krystal Hu NEW YORK/TOKYO/SAN FRANCISCO, Dec 19 (Reuters) -…
By Danielle Broadway LOS ANGELES, Dec 18 (Reuters) - Content creators across dance, music, sports,…
Dec 19 (Reuters) - AuMas Resources Bhd: * CO AND UNIT RECEIVE WRIT OF SUMMON…
New Delhi [India], December 19: India’s dynamic business ecosystem continues to be shaped by purpose-driven…