Abhinav Kashyap On Munni Badnaam Song: सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा (Salman Khan And Sonakshi Sinha) की फिल्म दबंग (Dabangg) सुपरहिट साबित हुई थी। यह फिल्म साल 2010 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। हाल ही में इस फिल्म के निर्देशक अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) ने सलमान खान पर कई तरह के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। फिल्म मेकर फिल्म के सुपरहिट गाने मुन्नी बदनाम (Munni Badnam Hui) हुई को लेकर एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस गाने को मलाइका करें यह सलमान कान और उनके भाई अरबाज खान बिल्कुल भी नहीं चाहते थे।
अभिनव कश्यप ने स्क्रीन के साथ हुई बातचीत के दौरान कई खुलासे किए हैं। इनमें से एक खुलासा उन्होंने फिल्म दंबग के सुपरहिट गाने ‘मुन्नी बदनाम’ को लेकर किया है। इस गाने ने खूब वाहवाही बंटोरी थीं। यह गाना आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। निर्देशक अभिनव कश्यप ने बताया कि- एक्टर सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान जो मलाइका के उस समय पति थे, वह इस गाने के सख्त खिलाफ देने। सलमान और अरबाज दोनों नहीं चाहते थे, कि मलाइका इस तरह का आइटम गाना करें।
निदेशक ने कहा कि- अरबाज तत्कालीन पत्नी को आइटम गर्ल नहीं कहलवाना चाहते थे। वह इससे बहुत ही ज्यादा असहज हो गए थे। अरबाज को नहीं पसंद था कि कोई उनकी पत्नि को आइटम गर्ल कहकर बुलाएं। अरबाज और सलमान बहुत रूढ़िवादी मुसलमान हैं। कई बार सलमान खान मलाइका के पहनावे को लेकर भी असहज हो जाते थे। वह चाहते थे कि उनके घर की महिलाएं ढके-छिपे कपड़े में ही रहें। इसी कारण वह इस गाने के खिलाफ थे। सलमान शुरू में इस गाने का हिस्सा नहीं थे, लेकिन फिर जब उन्हें एहसास हुआ, तो उन्होंने इसे शामिल करने को कहा था। इस गाने में सलमान को सोनू सूद और मलाइका के साथ डांस करते दिखाया गया है।
बता दें कि साल 1998 में अरबाज खान ने मलाइका से शादी की थी। लेकिन साल 2016 में दोनों अलग हो गए और 2017 में उनका तलाक हो गया। अरबाज अब शूरा खान से शादी कर चुके हैं। वहीं मलाइका अपने बेटे का ख्याल रख रही हैं।
New Delhi [India], September 19 (ANI): Prime Minister Narendra Modi and Russian President Vladimir Putin…
By Abhishek Kumar SinghSukma (Chhattisgarh) [India], September 19 (ANI): Puvarti, a village in Chhattisgarh's Naxal-affected…
New Delhi [India], September 19 (ANI): The visitors, Australia have been fined 10 per cent…
New Delhi [India], September 19 (ANI): The cost of producing green hydrogen in India is…
New Delhi [India], September 19 (ANI): Jammu and Kashmir Liberation Front (JKLF) chief Yasin Malik…
Rawalpindi [Pakistan], September 19 (ANI): An anti-terrorism court (ATC) in Rawalpindi on Friday dismissed a…