Shani Sade Sati Bad Effect
India News (इंडिया न्यूज), Shani Sade Sati Bad Effect: शनिदेव यदि किसी से खुश होते हैं तो उसे भरपूर धन-दौलत और तरक्की देते हैं लेकिन अगर किसी पर जातक से क्रोधित होते हैं तो उसका जीवन नर्क बनने में देर नहीं लगती। शनि महाराज हर ढाई साल बाद अपनी राशि में परिवर्तन करते हैं। शनि महाराज जब भी राशि परिवर्तन करते हैं उस दौरान ऐसी कुछ राशियां होती हैं जिनपर शनि की साढ़ेसाती लग जाती है। शनि देव की साढ़ेसाती साढ़े सात साल तक चलती है इसमें ढाई-ढाई साल के 3 चरणों में होती है।
हाल-फिलहाल में साढ़ेसाती का पहला चरण मेष राशि, दूसरा चरण मीन और तीसरा चरण कुंभ राशि पर है। वर्ष 2027 में कुंभ राशि वालों को साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी, लेकिन मीन और मेष राशि वालों को कुछ और साल कष्ट भोगने होंगे। शनि की साढ़ेसाती व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं में चुनौतियां, बाधाएं और कठिनाइयां देती है। उसे आर्थिक रूप से संघर्ष करना पड़ता है, करियर में तरक्की पाने में बाधाएं आती हैं। उसे रोग, दुर्घटनाएं, रिश्तों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
साढ़ेसाती के बुरे प्रभावों से बचने के लिए शनि के उपाय करने चाहिए। ऐसा करने से साढ़ेसाती का बुरा प्रभाव कम होता है। ज्योतिष शास्त्र में शनि की साढ़ेसाती के उपाय बताए गए हैं, जैसे शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना, शनि मंत्रों का जाप करना, शनि से संबंधित चीजों का दान करना आदि। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
इसके साथ ही साढ़ेसाती के दौरान क्या करना चाहिए, यह भी बताया गया है। इससे साढ़ेसाती के कष्टों और बाधाओं से मुक्ति मिलती है। साढ़ेसाती के दौरान अनुशासित और ईमानदार जीवनशैली बनाए रखें। शनि उन लोगों से प्रसन्न होते हैं जो अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाते हैं। धैर्य और शांति से अपना काम करते रहें। बुजुर्गों, मजदूरों, सफाईकर्मियों, घरेलू सहायकों, असहाय और जरूरतमंद लोगों के प्रति दया और सम्मान रखें। उनकी मदद करें। दान-पुण्य करें। अहंकार, झूठ, गलत कामों, व्यसन से दूर रहें। दूसरों का अपमान न करें। शनि उन लोगों को कठोर दंड देते हैं जो अहंकारी होते हैं, झूठ बोलते हैं और अवैध या अनैतिक काम करते हैं। आलस्य न करें। किसी का अपमान न करें। कर्ज न लें। बजट देखकर ही खर्च करें। वाहन सावधानी से चलाएं।
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
New Delhi [India], September 19 (ANI): Delhi's Karkardooma Court has convicted six persons for rioting,…
New Delhi [India], September 19 (ANI): The Supreme Court on September 17, 2025 has cancelled…
Chennai (Tamil Nadu) [India], September 19 (ANI): Chandra Chaitanya, the titular 42nd Raja of the…
New Delhi [India], September 19 (ANI): The non-life insurance sector in India continued to experience…
Colombo [Sri Lanka], September 19 (ANI): The India U17 team are set for their second…
Guwahati (Assam) [India], September 19 (ANI): The Northeast Bamboo Conclave 2025, held in Guwahati on…