Jyeshtha Bada Mangal 2025
India News (इंडिया न्यूज), Jyeshtha Bada Mangal 2025: कल एक ऐसा दिन है जो भगवान हनुमान के भक्तों के लिए बहुत खास है। तो याद दिला दें कि कल यानिकि 10 जून को ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल है। यदि देखा जाये तो जितने भी मंगल होते हैं सबका अपना-अपना महत्व होता है लेकिन लेकिन ज्येष्ठ माह में जो मंगलवार होते ही वो बहुत खास माने जाते हैं। इस शुभ दिन से पहले हम आपको बता रहे हैं कि वो कौन से राशियां हैं जिन पर हनुमानजी हमेशा अपनी कृपा बनाये रखते हैं। ये वो राशियां हैं जो किसी भी बात से नहीं डरते हैं और इनके जीवन में हमेशा खुशियां हैं। अब आपको हम बताएंगे उन राशियों के बारे में जो उनकी पसंदीदा हैं।
मेष राशि का स्वामी मंगल है और मंगलवार को हनुमानजी और मंगल की पूजा करने का नियम है। इस राशि के लोगों को मंगलवार का व्रत रखना चाहिए और विधि-विधान से हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए, ऐसा करने से कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होगी और सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होगी। हनुमानजी मेष राशि के लोगों को बुद्धि और कौशल प्रदान करते हैं, जिससे इन राशियों को धन समेत सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं और सूर्य देव हनुमानजी के गुरु भी हैं, ऐसे में सिंह राशि के लोगों पर हनुमानजी की विशेष कृपा होती है। हनुमानजी की कृपा से सिंह राशि के लोगों को जीवन में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता और कोई न कोई मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। सिंह राशि के जातक अगर सच्चे मन से पूजा और व्रत करें तो उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है।
कन्या राशि के जातकों पर हनुमानजी की कृपा सदैव बनी रहती है। हनुमानजी की कृपा से कन्या राशि के जातकों को हमेशा भाग्य का साथ मिलता है, जिससे ये अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में हमेशा तरक्की करते हैं। हनुमानजी कन्या राशि के जातकों को बड़ी से बड़ी मुसीबत से तुरंत बाहर निकाल लेते हैं और हर समस्या से दूर भी रखते हैं। इस राशि के कामकाजी लोग ऑफिस में हमेशा चमकते सितारे बने रहते हैं।
वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है और मंगल के स्वामी हनुमानजी हैं, इसलिए वृश्चिक राशि के जातकों पर हनुमानजी की कृपा सदैव बनी रहती है। हनुमानजी की कृपा से वृश्चिक राशि के जातक कठिन से कठिन काम भी आसानी से कर लेते हैं और इनमें साहस की कोई कमी नहीं होती। ये अपनी सभी जिम्मेदारियां निभाते हैं और अपने परिवार के सदस्यों का पूरा ख्याल रखते हैं। हनुमानजी की पूजा करने से वृश्चिक राशि के जातकों के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। कुंभ राशि भी हनुमानजी की प्रिय राशियों में से एक है।
कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव हैं और शनिदेव हनुमानजी के भक्तों को कभी परेशान नहीं करते हैं। कुंभ राशि के जातकों पर हनुमानजी बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और उनके सभी कष्ट दूर करते हैं। हनुमानजी निजी और पेशेवर जीवन में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करते हैं। कुंभ राशि के जातक अगर हर मंगलवार व्रत रखें तो हनुमानजी उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
Bhadradri Kothagudem (Telangana) [India], September 19 (ANI): Six members of the outlawed CPI(Maoist) party on…
Islamabad [Pakistan], September 19 (ANI): At least five people were killed and three others injured…
Bengaluru (Karnataka) [India], September 19 (ANI): Karnataka Additional Chief Secretary of the Urban Development Department,…
New York [US], September 19 (ANI): The United States on Thursday vetoed a United Nations…
Sukma (Chhattisgarh) [India], September 19 (ANI): A woman Maoist carrying a reward of Rs 5…
Noida (Uttar Pradesh) [India], September 19 (ANI): In response to SEBI's recent decision to give…