Ultimate Kho Kho
Ultimate Kho Kho : भारत के पारंपरिक खेल खो-खो को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (KKFI) ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि अल्टिमेट खो-खो (UKK) सीजन 3 की शुरुआत 29 नवंबर 2025 से होगी। इस बार लीग में विदेशी खिलाड़ी भी पहली बार शामिल किए जाएंगे।
KKFI के अध्यक्ष श्री सुधांशु मित्तल ने श्री गुरु गोबिंद सिंह टर्सेंटेनरी (SGT) यूनिवर्सिटी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा, “खो-खो भारत की खेल नवाचार और महत्वाकांक्षा का प्रतीक बन चुका है। अब हम लीग को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए भी खोल रहे हैं, जो प्रतिस्पर्धा के स्तर को और ऊंचा करेगा।”
इस अवसर पर हरियाणा सरकार के मंत्री श्री गौरव गौतम (युवा सशक्तिकरण, खेल और कानून) भी उपस्थित रहे। उन्होंने KKFI द्वारा खो-खो को वैश्विक मंच पर पहुंचाने के प्रयासों की सराहना की।
अन्य प्रमुख अतिथि:
प्रो. डॉ. हेमंत वर्मा, कुलपति, SGT यूनिवर्सिटी
अमृत सिंह चावला, सदस्य, गवर्निंग बॉडी, SGT यूनिवर्सिटी
जवाहर सिंह यादव, अध्यक्ष, हरियाणा खो-खो फेडरेशन
इन सभी ने हरियाणा में खो-खो को और अधिक सुविधाएं और नौकरियों से जोड़ने का संकल्प लिया।
SGT यूनिवर्सिटी और खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मिलकर एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य भारतीय पारंपरिक खेलों की शिक्षा और वैज्ञानिक शोध में सहयोग को मजबूत करना है।
2022 में शुरू हुई अल्टिमेट खो-खो लीग,
भारत की तीसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली गैर-क्रिकेट स्पोर्ट्स लीग बन चुकी है
सीजन 1: 64 मिलियन व्यूअरशिप (41 मिलियन भारत से)
चैंपियन:
सीजन 1: ओडिशा जगर्नॉट्स
सीजन 2 (2023–24): गुजरात जायंट्स
सीजन 3 में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की भागीदारी से इसकी पहुंच और प्रतिस्पर्धा दोनों में बड़ा इजाफा होगा।
इसी दौरान, SGT यूनिवर्सिटी में “एडवांस्ड लेवल III A” प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चल रहा है, जिसमें कोच और तकनीकी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रमुख बिंदु:
230+ प्रतिभागी, जिनमें 20+ अंतरराष्ट्रीय कोच
ऑनलाइन भागीदारी की सुविधा — ब्राज़ील, पेरू जैसे देश भी जुड़े
दो हिस्सों में बंटा प्रशिक्षण:
कोचिंग प्रशिक्षण: 2–11 जून
तकनीकी अधिकारी प्रशिक्षण: 12–15 जून
भारत के 30 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से 100+ अधिकारी
15+ अंतरराष्ट्रीय अधिकारी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नेपाल, मलेशिया, कोरिया आदि से.
Ultimate Kho Kho : अल्टिमेट खो-खो का तीसरा संस्करण भारत के इस पारंपरिक खेल को अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत कदम है। विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी और तकनीकी विकास कार्यक्रमों के माध्यम से खो-खो को मिलने वाली यह नई पहचान निश्चित ही खेल के भविष्य को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।
Delhi GM Open 2025: राउंड 9 में अभिजीत गुप्ता की जीत, खिताब के बेहद करीब
New Delhi [India], September 19 (ANI): Jammu and Kashmir Liberation Front (JKLF) chief Yasin Malik…
Rawalpindi [Pakistan], September 19 (ANI): An anti-terrorism court (ATC) in Rawalpindi on Friday dismissed a…
PRNewswireNew Delhi [India], September 19: Lenovo today shared updates on the 4th generation of its…
PRNewswireNew Delhi [India], September 19: Lenovo today shared updates on the 4th generation of its…
Doda (Jammu and Kashmir) [India], September 19 (ANI): In a humanitarian gesture following flash floods…
Kolkata (West Bengal) [India], September 19 (ANI): The Ministry of External Affairs (MEA), in partnership…