Russia Ukraine War : पुतिन के सबसे चहेते को हवा में मार गिराया...! जाने भारत पर कैसे पड़ेगा इसका असर?
India News (इंडिया न्यूज), Russia Ukraine War : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन ने एक और बड़ा झटका दिया है। यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया है कि उसकी सेना ने रूस के सबसे एडवांस लड़ाकू विमान Su-35 मार गिराया है। यूक्रेन की वायुसेना ने टेलीग्राम पर जानकारी देते हुए बताया है कि ये घटना कुर्स्क इलाके में हुई है।
फिलहाल यूक्रेन की तरफ से किए गए इस दावे को लेकर कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रूस की चुप्पी को उसकी मौन स्वीकृति माना जा रहा है। रूस इस विमान को दुनिया के कई देशों को बेचने की तैयारी कर रहा था, जिसे अब बड़ा झटका लगा है।
जानकारी के लिए बता दें कि Su-35 रूस का सबसे आधुनिक और शक्तिशाली लड़ाकू विमान है। इसे रूस की सुखोई कंपनी ने बनाया है और यह Su-27 लड़ाकू विमान का उन्नत संस्करण है। यह विमान हवा में किसी भी दुश्मन से लड़ने की पूरी क्षमता रखता है और कई तरह के मिशन में इसका इस्तेमाल किया जाता है। यह सिंगल सीटर विमान है। इसमें लगे इंजन इतने शक्तिशाली हैं कि यह 2500 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है।
इसका रडार 400 किलोमीटर दूर तक दुश्मन को पकड़ सकता है। यह हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, स्मार्ट बमों और एंटी शिप हथियारों के साथ उड़ान भर सकता है। यह विमान तीखे मोड़ लेने और अचानक दिशा बदलने में भी माहिर है, जो इसे डॉगफाइट्स (हवा में आमने-सामने की लड़ाई) में खतरनाक बनाता है।
पुतिन ने काफी समय पहले ही भारत को Su-35 की पेशकश की है। इतना ही नहीं रूस ने भारत से यह भी कहा है कि Su-35 को भारत में ही बनाया जा सकता है, लेकिन अभी तक भारत की तरफ से इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया है। रूस ने सीरिया और यूक्रेन के बीच युद्ध में Su-35 को तैनात किया है।
इस फाइटर जेट को रूसी वायुसेना की रीढ़ माना जाता है। इसे अमेरिका के F-15 और यूरोप के यूरोफाइटर टाइफून का मुकाबला करने के लिए तैयार किया गया है। यूक्रेन के दावे पर रूस की चुप्पी बड़े सवाल खड़े कर रही है।
London [UK], September 19 (ANI): US President Donald Trump reignited his feud with London Mayor…
Virudhunagar (Tamil Nadu) [India], September 19 (ANI): With the festival of lights, Deepavali approaching, firecracker…
New Delhi [India], September 19 (ANI): India's ambitions to become a global leader in clean…
Dehradun (Uttarakhand) [India], September 19 (ANI): The Public Works Department has constructed a temporary bailey…
New Delhi [India] September 19 (ANI): India needs to urgently bridge critical gaps in its…
Guwahati (Assam) [India], September 19 (ANI): Days after a demonstration led by members of the…