Brazil President Lashes Out On Donald Trump: लूला दा सिल्वा (Lula da Silva) ने ट्रंप पर सबके सामने भड़ास निकाली है। इस दौरान उन्होंने PM Modi का नाम लेते हुए उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति से ऊपर रखा दिया है।
Brazil President Lashes Out On Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों चारों तरफ से कई देशों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है। उन्होंने ताकत के घमंड में आकर कई देशों को दबाने की कोशिश की है और टैरिफ (America Tarrif Policy) थोपने जैसे कई फैसले लिए…अब हालात ऐसे हैं कि ट्रंप को कई देशों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। अब ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा (Lula da Silva) ने खुलेआम ट्रंप की बेइज्जती कर डाली है। उन्होंने भारत (India) और पीएम मोदी (PM Modi) को ऊपर रखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति को उनकी मौजूदा असलियत देखने को मजबूर कर दिया है।
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा हाल ही में मीडिया के सामने टैरिफ के मुद्दे पर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि टैरिफ पर तनातनी सुलझाने के लिए उन्हें ट्रंप के बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी से दोस्ती जगजाहिर कर दी है। सिल्वा ने अपने बयान में कई ऐसी बातें कही हैं, जिसे सुनकर ट्रंप को आखें लाल हो सकती हैं।
ट्रंप ने ब्राजील पर भी टैरिफ बम फोड़ा है और 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है, जिस पर सिल्वा ने ट्रंप पर हमला बोला है। ट्रंप ने ब्राजील पर टैरिफ थोपने के बाद एक बयान में कहा था कि ब्राजील की लीडरशिप उन्हें कभी भी कॉल कर सकती है।
इसी पर जवाब देते हुए सिल्वा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुस्से में चिल्लाते हुए कह दिया कि वो ट्रंप को कॉल करने का ऑफर रिजेक्ट करते हैं और इसके बजाय रियो डी जेनेरो अपने हितों की रक्षा के लिए विश्व व्यापार संगठन जैसे प्लेटफॉर्म की मदद लेगा। उन्होंने कहा कि ‘मैं ट्रंप को कॉल नहीं करूंगा क्योंकि वो बात नहीं करना चाहते हैं। मैं शी जिनपिंग, प्राइम मिनिस्टर मोदी और पुतिन को इस वक्त कॉल कर सकता हूं’।
हालांकि, उन्होंने इतनी नाराजगी में ये साफ कर दिया है कि वो COP30 में ट्रंप को आमंत्रित करने वाले हैं। और जलवायु मुद्दे पर उनकी राय मांगने के लिए खुलकर बात करेंगे। ये सम्मेलन ब्राजील के बेलम शहर में नवंबर में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि ट्रंप ये कांड ब्रिक्स देशों से चिढ़ में कर रहे हैं। उनका दावा है कि ये देश डॉलर को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।
New Delhi [India], September 19 (ANI): The Supreme Court on September 17, 2025 has cancelled…
Chennai (Tamil Nadu) [India], September 19 (ANI): Chandra Chaitanya, the titular 42nd Raja of the…
New Delhi [India], September 19 (ANI): The non-life insurance sector in India continued to experience…
Colombo [Sri Lanka], September 19 (ANI): The India U17 team are set for their second…
Guwahati (Assam) [India], September 19 (ANI): The Northeast Bamboo Conclave 2025, held in Guwahati on…
Hyderabad (Telangana) [India], September 19 (ANI): Telangana Chief Minister A Revanth Reddy urged the British…