Facebook-instagram(Photo Credit, Freepik)
UP Politics: नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के बाद भड़की हिंसा को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने नेपाल में हो रही हिंसा और भारत में भी सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर कार्रवाई करने के साथ-साथ भारत में भी ऐसे प्लेटफॉर्म स्थापित करने की माँग पर ज़ोर दिया.
नेपाल हिंसा की गूंज लखनऊ तक, परिजनों की सलामती को लेकर बढ़ी बेचैनी
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने अपने बयान में कहा कि नेपाल में जो हो रहा है, वह दुखद और निंदनीय है. नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान, जो पहले भारत का हिस्सा थे, उन्हें विदेशी ताकतों ने अलग कर दिया, लेकिन अमेरिका और चीन के समर्थक बन गए, अब उन्होंने वहाँ अशांति फैला दी है.
मंत्री संजय निषाद ने कहा कि भारत को भी नेपाल से सीखने की ज़रूरत है. युवाओं के रोज़गार और स्वास्थ्य का ध्यान रखना ज़रूरी है. दोनों सेवाएँ मुफ़्त होनी चाहिए। युवाओं को रोज़गार देकर उन्हें व्यस्त रखना ज़रूरी है. उन्हें सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचाने की ज़रूरत है.
जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगना चाहिए, तो उन्होंने कहा कि विदेशी सोशल मीडिया की बजाय भारत के अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होने चाहिए, विदेशी प्लेटफॉर्म्स पर कोई नियंत्रण नहीं है. विदेशी प्लेटफॉर्म्स अपनी मनमर्जी से नैरेटिव गढ़ते हैं और इसी वजह से हमें लोकसभा में कम सीटें मिलीं. भारत को अपने प्लेटफॉर्म्स बनाने चाहिए और विदेशी प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.
संजय निषाद ने कहा कि भारत को पड़ोसी देशों को आत्मनिर्भर बनने में मदद करनी चाहिए. संजय राउत के बयान पर उन्होंने कहा कि विपक्ष भ्रम और दहशत फैलाने का काम करता है. भारत में ऐसी कोई स्थिति नहीं है और नेपाल में ऐसा होना निंदनीय है। मैं उनसे शांति की अपील करता हूँ.
ये है Karisma Kapoor के बच्चों की सौतेली मां, पहली शादी में खर्च किए थे 100 करोड़
Bengaluru (Karnataka) [India], September 19 (ANI): Karnataka Additional Chief Secretary of the Urban Development Department,…
New York [US], September 19 (ANI): The United States on Thursday vetoed a United Nations…
Sukma (Chhattisgarh) [India], September 19 (ANI): A woman Maoist carrying a reward of Rs 5…
Noida (Uttar Pradesh) [India], September 19 (ANI): In response to SEBI's recent decision to give…
Bhubaneswar (Odisha) [India], September 19 (ANI): The Odisha government has taken a significant step towards…
Paris [France], September 19 (ANI): France witnessed large-scale anti-austerity protests on Thursday, with hundreds of…