Raja Raghuvanshi murder case
India News (इंडिया न्यूज),Sonam Raghuvanshi:शादी को एक महीना भी नहीं हुआ था और राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई। वो भी 2186 किलोमीटर दूर ले जाकर। राजा हनीमून मनाने गए थे। लेकिन ये हनीमून उनके लिए जानलेवा हनीमून साबित हुआ। 17 दिन पहले राजा और उनकी पत्नी सोनम शिलांग के जंगलों से गायब हो गए थे। 2 जून को राजा की लाश मिली थी। अब इंदौर और मेघालय पुलिस ने इस केस को काफी हद तक सुलझा लिया है। पुलिस की मानें तो राजा की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने ही की थी। सोनम फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। वहीं, सोनम के ब्वॉयफ्रेंड और दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजा रघुवंशी की हत्या में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें विक्की ठाकुर, आनंद और राज कुशवाह शामिल हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि राज कुशवाह इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड था, जो लगातार सोनम रघुवंशी के संपर्क में था। वह सोनम का ब्वॉयफ्रेंड है। पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर उसे ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार आनंद ने ही सबसे पहले राजा पर हमला किया था। उसके बाद अन्य दो आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने गाजीपुर पुलिस को जरूरी इनपुट दिए, जिसके बाद सोनम रघुवंशी ने नंदगंज थाने में सरेंडर कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनम ने मेघालय का टिकट खुद ही बुक कराया था, लेकिन वापसी का कोई टिकट बुक नहीं कराया था। इससे यह संदेह गहराता है कि राजा रघुवंशी को खत्म करने की साजिश पहले ही रची जा चुकी थी।
राज कुशवाह और विक्की ठाकुर फिलहाल इंदौर पुलिस की हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। जबकि तीसरे आरोपी आनंद को शिलांग पुलिस ने मध्य प्रदेश के सागर से हिरासत में लिया है और अपने साथ मेघालय ले गई है। तीनों आरोपियों की भूमिका और आपसी साजिश की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस लगातार कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद ले रही है। पुलिस के अनुसार साजिश में और लोगों के शामिल होने की आशंका के चलते और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
बताया जा रहा है कि सोनम का अपनी ही फैक्ट्री के कर्मचारी राज कुशवाह से प्रेम प्रसंग था। यह फैक्ट्री सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी की है, जहां वह एचआर के पद पर कार्यरत थी। राज कुशवाह उसी माइका फैक्ट्री में मैनेजर के पद पर काम करता था। सोनम से उसके करीबी संबंध थे। सोनम के पिता का कहना है कि घटना से ठीक दो दिन पहले तक राज फैक्ट्री में नियमित रूप से काम कर रहा था।
VIDEO SHOWS: INTERVIEW WITH U.S. OLYMPIC SPEED SKATER ERIN JACKSON; PHOTOGRAPHS OF ERIN JACKSON DURING…
(Reuters) -Disney has asked Google's YouTube TV to restore ABC for Election Day coverage in…
Los Angeles (dpa) – Influenza and coronavirus infections markedly raise the short-term risk of acute…
VIDEO SHOWS: INTERVIEW WITH U.S. OLYMPIC SPEED SKATER ERIN JACKSON; PHOTOGRAPHS OF ERIN JACKSON DURING…
In the latest research showing the benefits of staying active as you get older, exercise…
London (dpa) - Widely used processed vegetable fats have negligible cardiovascular impact if consumed in moderation,…