What Used To Happen In Haram : मुगलों (Mughal Emperor) ने भारत पर कई दशकों तक राज किया है। इस दौरान कई मुगल शासक आए, जिन्होंने अलग-अलग तरह के नियम और कानूनों को बनाया। इन कानूनों और नियमों की चर्चा आज तक होती है। मुगलों द्वारा बनाए गए यह नियम और कानून बाकी के भारतीय राजाओं से काफी ज्यादा अलग होते थे। आज हम उन्हीं में से एक के बारे में इस खबर में बताने जा रहे हैं। आज हम इस आर्टिकल में मुगलों के हरम की सच्चाई बताएंगे। हम बताएंगे आखिर हरम (Haram) में मुगल क्या करते थे।
अगर हम हरम की बात करें, तो यह वह स्थान है जहां मुगल बादशाह से जुड़ी सभी औरतें रहती थी। यानी अगर आसान भाषा में कहें तो जहां मुगल बादशाह की बेगमें रहा करती थीं, वह हरम कहलाता था। हालांकि इस महल में मुगल बादशाह के अलावा किसी अन्य पुरूष को जाने की जरूरत नहीं थी।
अकबरनामा में अबु फजल ने लिखा कि – महिलाओं के लिए हरम बनाने की शुरूआत बाबर (Babar) द्वारा की गई थी। लेकिन इसे सही मायने अकबर (Akbar) ने दी थी। इसके बाद जब जहांगीर का शासनकाल आया तो उन्होंने हरम बनाने की प्रक्रिया और भी ज्यादा ध्यान देना शुरू कर जिया। लेकिन फिर औरंगजेब ने इस मुगल हरम को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।
हरम में मुगल बादशाह ज्यादातर समय अपनी बेगमों के साथ गुजारते थे। इसमें भी बेगमों के बीच अलग-अलग राजनीति देखने को मिलती थी। इस हरम में उस बेगम का नियंत्रण अधिक होता था, जो बादशाह के करीब होती थी। इस हरम की सुरक्षा के लिए किन्नरों की नियुक्ति की जाती थी। ऐसा इसलिए किया जाता था, क्योंकि महिलाओं की पवित्रता पर किसी तरह का कोई सवाल ना खड़ा किया जा सके।
Bhubaneswar (Odisha) [India], September 19 (ANI): The Odisha government has taken a significant step towards…
Paris [France], September 19 (ANI): France witnessed large-scale anti-austerity protests on Thursday, with hundreds of…
Chandigarh (Punjab) [India], September 19 (ANI): The Punjab Police arrested 85 drug smugglers and conducted…
Mumbai (Maharashtra) [India], September 19 (ANI): In a spectacular evening of celebration and national pride,…
Tel Aviv, [Israel], September 19 (ANI/TPS): Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu and Mossad (Israel's international…
Dubai [UAE], September 19 (ANI/WAM): Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum, Vice President, Prime Minister,…