Shani Vakri 2025: 138 दिनों तक उल्टी होगी शनिदेव की चाल इन 5 चुनिंदा राशियों को बनाकर छोड़ेंगे लखपति
India News (इंडिया न्यूज़), Shani Vakri 2025: रविवार, 13 जुलाई 2025 की सुबह 9:36 बजे, कर्मफल के स्वामी शनि 138 दिनों के लिए वक्री होने जा रहे हैं। यह अवधि 28 नवंबर 2025 की सुबह 9:20 बजे समाप्त होगी, जब शनि मार्गी होकर अपनी सीधी चाल में लौट आएंगे। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार, वक्री शनि की उल्टी चाल सभी राशियों पर गहरा प्रभाव डालेगी। हालांकि, यह समय पांच राशियों के लिए बेहद लाभकारी भी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं, वक्री शनि का विभिन्न राशियों पर प्रभाव और वे पाँच राशियां कौन-सी हैं जो मालामाल हो सकती हैं।
मेष राशि के जातकों के लिए वक्री शनि का समय संघर्षपूर्ण रह सकता है। कार्यस्थल पर दबाव और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। पेशेवर जीवन में किसी बड़े बदलाव या रुकावट का अनुभव हो सकता है। पारिवारिक जीवन में तनाव और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इस समय आपको:
घर की इस दिशा में भूलकर भी मत जला बैठिएगा दीपक…नेगेटिव पावर्स का जमावड़ा है ये दिशा फैला देगी अंधकार
कन्या राशि के जातकों को वक्री शनि के कारण आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। पुराने खर्चे अचानक सामने आ सकते हैं और निवेश में नुकसान की संभावना रहेगी।
धनु राशि के जातकों के लिए यह समय विघ्नकारी हो सकता है। कार्यस्थल पर असंतोष और प्रमोशन में देरी होने की संभावना है।
आज चमकने वाला है इन मूलांक वालों का भाग्य! कारोबार में मिलेगी बड़ी सफलता, जाने आज का अंक ज्योतिष
मकर राशि के जातकों को वक्री शनि के दौरान आर्थिक समस्याओं और मानसिक दबाव का सामना करना पड़ सकता है।
कुंभ राशि के जातकों को इस समय कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। मेहनत का उचित फल नहीं मिलने की संभावना है।
वक्री शनि की इस अवधि में पाँच राशियां ऐसी हैं जिनके जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। यह राशियां हैं:
वक्री शनि की चाल सभी राशियों को किसी न किसी रूप में प्रभावित करेगी। जहां कुछ राशियों को आर्थिक लाभ मिलेगा, वहीं अन्य को सतर्कता बरतने की आवश्यकता होगी। सही उपाय और धैर्य से इस समय को सफलतापूर्वक पार किया जा सकता है।
Washington, DC [US], September 19 (ANI): US President Donald Trump on Thursday (local time) launched…
New Delhi [India], September 19 (ANI): Delhi's Karkardooma Court has convicted six persons for rioting,…
New Delhi [India], September 19 (ANI): The Supreme Court on September 17, 2025 has cancelled…
Chennai (Tamil Nadu) [India], September 19 (ANI): Chandra Chaitanya, the titular 42nd Raja of the…
New Delhi [India], September 19 (ANI): The non-life insurance sector in India continued to experience…
Colombo [Sri Lanka], September 19 (ANI): The India U17 team are set for their second…