Gemini September Monthly Plan
Gemini September Monthly Plan : इस माह मिथुन राशि वालों के आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी। कई जिम्मेदारियों का भार आपके कंधों पर होगा लेकिन पदोन्नति की भी पूर्ण संभावनाएं इस माह है। खुद को अपडेट करने के लिए यदि आप कोई कोर्स आदि करना चाहते हैं, तो अवश्य ही करें। गणपति जी की उपासना आपके लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह आपको मानसिक शांति और ज्ञान में वृद्धि कराएगी।
व्यापारियों को माह की शुरुआत में हो सकता है उतना अच्छा मुनाफा प्राप्त न हो लेकिन प्लानिंग करते चले। प्लानिंग न होने की वजह से आप औरों से दो कदम पीछे हो सकते हैं। प्रेमी युगल के लिए सितंबर माह शुभ रहने वाला है।
इस माह पुराने निवेश आपको अच्छा मुनाफा देकर जाएंगे। फाइनेंस से जुड़े कार्यों में भी सफलता मिलेगी। आर्थिक मामलों को मैनेज करने में ही पूरा दिमाग लगाना होगा। मेहनत से उन्नति प्राप्त होगी, तो वहीं निष्ठापूर्वक परिश्रम करेंगे, तो निस्संदेह लाभ ही होगा। जो लोग प्राइवेट सेक्टर में हैं, उनकी आय की स्थिति सुधरेगी। विदेश में नौकरी तलाशने वालों को वर्तमान में थोड़े और प्रयास की आवश्यकता है।
कपड़ों के व्यापार में उन्नति होगी और कमाई भी बढ़ेगी। 17 के बाद से बड़े व्यापार में निवेश के लिए समय अच्छा रहेगा, संपर्कों को तलाशना होगा और प्रसार-प्रचार पर ध्यान भी देना होगा। पार्टनरशिप में चल रहे व्यापारियों के बीच अनबन की आशंका है। माह के शुरुआत में प्लानिंग करें, क्योंकि जैसे ही त्योहारों का सिलसिला प्रारंभ होगा आपके व्यापार में काफी तेजी नजर आएगी। युवाओं को खुद को अपडेट करने पर ध्यान देना चाहिए।
अहंकार और दूसरों से खुद को सर्वश्रेष्ठ समझना इस माह सार्वजनिक तौर पर सम्मान को ठेस पहुंचा सकता है। आवश्यकता से अधिक बातचीत करने से बचे और उतना ही बोले, जितने की आवश्यकता हो। अपनी जमा पूंजी को संभाल कर रखना होगा। प्रेम-संबंधों में मधुरता आएगी , एक दूसरे के प्रति भरोसा बढ़ेगा। परिवार वालों से रिश्ते की बात कर सकते हैं। जो विद्यार्थी कला क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें अपने गुणों को और निखारना चाहिए। मित्र व छोटे भाई बहन आपके शुभचिंतक बनेंगे, उनके साथ आपका तालमेल काफी अच्छा नजर आएगा। साथ में कहीं घूमने-फिरने की प्लानिंग है तो माह के तीसरे सप्ताह जा सकते हैं।
कानूनी दांवपेच से बचकर रहें। परिवार में यदि जमीनी विवाद को लेकर कोई मुकदमा चल रहा है, तो इस माह ऐसी कोई गलती न करें, जिससे नुकसान उठाना पड़े। स्थायी सम्पत्ति को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। घर में कोई डेकोरेशन या अपडेट करने का विचार बना रहे हो तो 20 तारीख से पहले ही इसे पूरा कर ले। परिजनों के बीच आपसी सामंजस्य अच्छा रहेगा और घर-परिवार में कोई आनंदपूर्ण आयोजन हो सकता है, कुल मिलाकर रिश्तों में घनिष्ठता बढ़ेगी।
स्वास्थ्य का रखें ख्याल
स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं आपको थोड़ी चिंता में डाल सकती है, इसलिए थोड़ा सजग रहने की जरूरत है। वाहन चलाते समय, फिसलन वाली जगहों पर या ऊंचाई पर कार्य करते समय सचेत रहें, गंभीर चोट लग सकती है। जिन लोगों को सर्वाइकल से संबंधित समस्या है, उन्हें नियमित योग और एक्सरसाइज करने की सलाह है। यदि आप बीमार चल रहें हैं, तो माह के अंत स्वास्थ्य लाभ मिलना आरम्भ होगा।
Shri Krishna S. Vatsa, Shri Safi Ahsan Rizvi, Dr. Manu Gupta, and Aditya Verghese at…
Mumbai (Maharashtra) [India], November 3: Marking a grand celebration of cinematic brilliance, Dadasaheb Phalke International…
London (PA Media/dpa) - Skipping breakfast or another meal while fasting does not slow down thinking…
By Patricia Reaney (Reuters) -American actress Diane Ladd, a triple Academy Award nominee for her…
By Patricia Reaney (Reuters) -American actress Diane Ladd, a triple Academy Award nominee for her…
By Patricia Reaney (Reuters) -American actress Diane Ladd, a triple Academy Award nominee for her…