डार्क लिप्स का इलाज – इन असरदार मास्क से लौटे होंठों का नैचुरल रंग!
हम शहद और नींबू को मिलाकर होठों पर लगा सकते हैं शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर होता है और नींबू डार्क स्पॉट्स कम करता है।
हम थोड़े से घी और गुलाब जल को मिलकर होठों पर लगा सकते हैं यह मास्क ड्राई लिप्स को नमी देता है और होठों को कोमल बनता है।
आप मुल्तानी मिट्टी और दूध को मिलाकर भी लगा सकते हैं यह कांबिनेशन डेड स्किन को हटाकर होठों को साफ बनाता है।
आप थोड़ी सी हल्दी में मलाई मिलाकर भी लगा सकते हैं हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट होते. हैं जो डार्कनेस को कम करते हैं और मलाई होंठों को मुलायम बनती है
दूध को शहद में मिलाकर लगाने से भी होठों "की चमक बढ़ जाती है आप इसे 15 मिनट तक लगा सकते हैं और बाद में गुनगुने पानी से धो सकते हैं।
एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह हमारे होंठों को अंदरुनी रूप से हाइड्रेट करता है और होठों को 'मुलायम करता है।
चुकंदर का रस और नारियल तेल मिलाकर होठों पर लगाने से होंठ गुलाबी दिखने लगते हैं और ड्राइनेस भी दूर हो जाती है।
आप शहद और चीनी का स्क्रब भी अपने होठों पर इस्तेमाल कर सकते हैं इससे डेड स्किन हटती है और हॉट सॉफ्ट बनते हैं