करवा चौथ पर ट्राई करें ये खूबसूरत हेयरस्टाइल, जो चुरा लेंगे सबका दिल
यह हेयरस्टाइल हर चेहरे पर सूट करता है, जूड़े में फूल या हेयर एक्सेसरीज लगा ले तो लुक और भी अट्रैक्टिव बन जाता है।
साइड पोनीटेल स्टाइल इस करवा चौथ के लिए बहुत ही स्टाइलिश और आसान है, ये लुक सबका ध्यान अपनी और खींच लेता हैं
बालों का आधा खुला स्टाइल ट्रेंडी और अट्रैक्टिव लगता है। ऊपर का हिस्सा जूड़े या क्लिप से बांधें और बाकी बाल हल्के कर्ल्स करें।
फ्लॉरल जूड़ा हर करवा चौथ का सबसे खूबसूरत तरीका होता हैं खुद को खूबसूरत दिखाने का, जूड़े में ताजे फूलों को आप लगा सकते है और इसे हल्का लूज रखें
साइड ब्रेडेड हेयरस्टाइल बहुत ही मॉडर्न लुक देता है, इसे आप हल्के वॉल्यूम के साथ बनाएं और ब्रेड में छोटे-छोटे फूल या एक्सेसरीज लगाएं
ऊँचा बन और हल्के कर्ल्स का कॉम्बिनेशन बेहद क्लासिक है, इस हेयरस्टाइल से आपका लुक ग्रेसफुल और स्टाइलिश बन जाता है।
वॉटरफॉल ब्रेड स्टाइल बेहद खूबसूरत और यूनिक है। इसे आप साइड या बीच पार्टिसियन में बना सकती हैं। हल्के कर्ल्स और फूलों के साथ यह स्टाइल करवा चौथ के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।