बारिश के दौरान आटे को कीड़ों से सुरक्षित रखने के आसान उपाय

नारियल की खुशबू और इसकी तासीर के कारण आता खराब होने से बच जाता है और आटे में कीड़े नहीं लगते हैं।

बारिश के मौसम में आटे के डब्बे में तेज पत्ते डालने से उसकी खुशबू के कारण कीड़े नहीं लगते हैं

आटे के डब्बे में आप नीम की सूखी पत्तियां भी डाल सकते हैं जिससे कि आटा कीड़े लगने से बच जाएगा।

आप आटे के डब्बे में मोटे कपड़े में नमक बांधकर भी रख सकते हैं नमक सारी नमी सोख लेता और कीड़े नहीं लगते हैं।

आटे में चार से पांच लॉन्ग डालने से उसमें कीड़े नहीं लगते हैं क्योंकि लॉन्ग कीड़ों को दूर भागती है इसकी खुशबू कीड़ों को बिल्कुल पसंद नहीं होती

आप नींबू के सूखे छिलकों को भी आटे के डिब्बे में रख सकते हैं यह उसकी नमी दूर करेगा और कीड़े नहीं लगने देगा