अगर आपको भी नहीं पसंद बेसन के लड्डू खाना तो ट्राइ करे ये स्वाद से भरपूर नारियल के लड्डू 

चलिए जानते है नारियल के लड्डू बनाने की रेसिपी

नारियल के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले एक नॉन - स्टिक पैन में नारियल और दूध कर अच्छे से मिक्स करें

उसके बाद उसमें चीनी डालें और मध्यम आंच पर लगातार चलाते रहे और उसे अच्छे से पकाए 

और जब मिश्रण को गाढ़ा होने लगे तो घी डाले जिससे उसका टैस्ट और ज्यादा बढ़ जाएगा

उसके बाद अगर आपको लडडू को और टेस्टी बनाना है तो आप उसमें इलायची पाउडर डालें और अच्छे से मिलांए 

मिश्रण को थोड़ा सा ठंडा होने दे जिससे आप आसानी से लड्डू को आकार दे सके 

जब मिश्रण ठंडा हो जाये तो आप हाथों में घी लगाकर मिश्रण को लेकर छोटे -छोटे लड्डू बना ले और उसके ऊपर से काजू या किशमिश से सजाए