770
Man killed in court assault: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के बदायूं (Badaun) जिले में गुरुवार को सहसवान कोर्ट (Sahaswan court) परिसर में एक दर्दनाक घटना घटित हुई। मुकदमे की पैरवी करने आए 42 वर्षीय मोहम्मद मियां पर चार दबंग भाइयों ने जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडों से हुई बर्बर पिटाई के बाद घायल मोहम्मद मियां को गंभीर हालत में सहसवान सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
क्या हैं पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, मृतक मोहम्मद मियां, जो जरीफनगर थाना क्षेत्र के जतकी गांव के निवासी थे, गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे अपने मुकदमे की पैरवी के लिए कोर्ट परिसर पहुंचे थे। तभी सहसवान कोतवाली (Sahaswan court) के बाजपुर गांव निवासी चार भाई गुलसबाब, शादाब, अल्ताफ और फिरोज पुत्रगण शाकिर वहां पहुंचे और मुकदमे में समझौता करने के दबाव को लेकर उन पर हमला कर दिया। अचानक हुई इस वारदात से कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई। वकीलों और पुलिसकर्मियों (police force) ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि तीन दबंग मौके से फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है, वहीं पुलिस का कहना है कि अन्य तीन आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इंसाफ की मांग
इस घटना से पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजन का कहना है कि मोहम्मद मियां को दबंग लंबे समय से धमकियां दे रहे थे और मुकदमे में पैरवी न करने का दबाव बना रहे थे।