Live
ePaper
Search
Home > State > Uttar Pradesh > 14 दिनों तक दरिंदों ने नोंचा, फिर ‘जिस्मफरोशी’ के धंधे में धकेला, 13 साल की बच्ची की कहानी जान कांप उठेगी रूह

14 दिनों तक दरिंदों ने नोंचा, फिर ‘जिस्मफरोशी’ के धंधे में धकेला, 13 साल की बच्ची की कहानी जान कांप उठेगी रूह

UP Crime News: यूपी के बस्ती में एक 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया गया। उसके बाद मासूम को वैश्यावृत्ति में धकेला गया। मामला जान उड़ेंगे होश।

Written By: Heena Khan
Last Updated: September 9, 2025 10:40:33 IST

UP Gangrape: उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां कक्षा 6 की छात्रा 13 साल की बच्ची के साथ ऐसी हैवानियत की गई है कि सबके रोंगटे खड़े हो गए। दरअसल कुछ हैवानों ने नाबालिग छात्रा को उसके स्कूल से उठा लिया। जिसके बाद कई दिनों तक उस मासूम को बंधक बनाकर रखा और उसके साथ गैंगरेप भी किया। वहीं जब दरिंदों का इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने नाबालिग छात्रा को वेश्यावृत्ति में भी धकेलने की पूरी कोशिश की। लेकिन काफी दर्द सहने के बाद छात्रा दरिंदों के चंगुल से बच निकली। घर पहुंचकर जब मासूम ने आपबीती बताई तो सुनकर हर कोई हैरान था और परिजनों में अलग ही आक्रोश था।

मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए दरिंदे 

इस वारदात के बाद परिजनों ने मामला दर्ज कराया। जैसे ही पूरी घटना की जानकारी मिली वैसे ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। काफी मशक्क्त के बाद भी जब आरोपी नहीं मिले तो पुलिस ने आरोपियों पर 25-25 हज़ार का इनाम भी घोषित कर दिया। लगातार जांच करने के बाद सोमवार सुबह 11 बजे पुलिस को मुखबिर से इस बात की खबर मिली कि घटना में शामिल दो आरोपी किसी गांव में छिपे हुए हैं और कहीं भागने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस मुठभेड़ में आरोपियों के पैर में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

जानिए पूरा मामला 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से सामने आया है, जहां छठी कक्षा में पढ़ने वाली 13 साल की बच्ची को 25 अगस्त को स्कूल के बाहर से अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया गया। बच्ची के मुताबिक, सीमा नाम की एक महिला ने उसे किसी बहाने से स्कूल से बाहर बुलाया। पीड़िता ने बताया कि मैं उसके कहने पर आई थी। जैसे ही मैं बाहर आई, वो मुझे एक ट्रक के पास ले गई, जहां ट्रक ड्राइवर ने मुझे जबरन ट्रक में बैठा लिया और 8 लोगों ने मुझे सुनसान जगह पर ले जाकर मेरे साथ गैंगरेप किया।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?