Live
ePaper
Search
Home > State > Uttar Pradesh > मां बनी जल्लाद, मासूम बच्चियों को दी ऐसी मौत; लाशें देख पिता की भी निकल गईं चीखें

मां बनी जल्लाद, मासूम बच्चियों को दी ऐसी मौत; लाशें देख पिता की भी निकल गईं चीखें

UP Murder Case: बागपत जिले के टीकरी गांव में पारिवारिक कलह और आर्थिक तंगी के चलते एक मां ने अपनी तीन मासूम बेटियों की हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।

Written By: Heena Khan
Last Updated: September 10, 2025 08:11:57 IST

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आ रही है, दरअसल यहां एक मां ने अपनी तीन मासूम बेटियों को मौत की नींद सुला दिया और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अब यूपी पुलिस जांच में जुट गई है। इस मामले का पता जब परिजनों को लगा तो मातम का महौल पसर गया।

3 बेटियों को दी दर्दनाक मौत 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी गांव में मंगलवार देर रात पारिवारिक कलह के चलते एक मां ने अपने तीन बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आपको बता दें, मृतका तेज कुमारी बस चालक विकास की पत्नी थी। पति के साथ कलेश के चलते हुए उसने अपनी सात साल की बेटी गुंजन, दो साल की किट्टू और पांच महीने की बेटी मीरा की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी फंदे से लटका लिया। 

महिला ने क्यों उठाया ऐसा कदम 

बताया जा रहा है कि इस घटना के समय उसका पति घर के बाहर ही सो रहा था। पुलिस जाँच में इस बात का खुलासा हुआ है कि परिवार लंबे समय से आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह की वजह से टेंशन में रह रहा था। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि महिला और उसका पति पिछले 24 घंटे से एक-दूसरे से बात भी नहीं कर रहे थे। सबसे बड़ी वजह यह भी सामने आई कि तेज कुमारी अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा देना चाहती थी और उन्हें शहर में ही पढ़ाना चाहती थी, लेकिन उसका पति इसका विरोध करता था।

सेना के हाथ नेपाल की कमान, आपे से बाहर हुए Gen Z, PM-राष्ट्रपति आवास तक फूंक डाला

पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद

इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया और मानसिक तनाव ने भयावह रूप ले लिया। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह, मानसिक दबाव और आर्थिक तंगी को घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे मामले की तह तक पहुँचा जा सके।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?