Live
ePaper
Search
Home > State > Uttar Pradesh > नेपाल में तख़्तापलट पर मंत्री दयाशंकर मिश्र का बड़ा बयान, कहा- लोकतंत्र के लिए ठीक नही पड़ोसी देशों की अस्थिरता

नेपाल में तख़्तापलट पर मंत्री दयाशंकर मिश्र का बड़ा बयान, कहा- लोकतंत्र के लिए ठीक नही पड़ोसी देशों की अस्थिरता

UP Minister Dayashankar Mishra: पड़ोसी देश नेपाल में हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता के बाद हुए तख़्तापलट पर मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ का बड़ा बयान सामने आया है।

Written By: shristi S
Last Updated: September 10, 2025 13:32:39 IST

Dayashankar Mishra on Nepal Coup: नेपाल में हाल ही में हुई हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता के बीच तख़्तापलट की घटनाओं ने पूरे दक्षिण एशिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस विषय पर उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने बलिया में मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पड़ोसी देशों की अस्थिरता लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है, लेकिन भारत पर इसका कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि यहां एक मजबूत और स्थिर सरकार है।

लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय

मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने नेपाल की हालिया घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकतंत्र विरोधी गतिविधियां किसी भी पड़ोसी देश के लिए शुभ संकेत नहीं होतीं। उन्होंने कहा कि जब हमारे पड़ोसी देश अस्थिर होते हैं तो यह चिंता का विषय बनता है। हालांकि भारत जैसे लोकतांत्रिक और सशक्त देश पर इसका कोई असर नहीं पड़ता। हमारे पास एक मजबूत नेतृत्व और संतुष्ट नागरिक हैं।

भारतीयों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

नेपाल में हुई हिंसक झड़पों और तख़्तापलट की स्थिति के दौरान भारतीय नागरिकों की सुरक्षा पर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार हर परिस्थिति में अपने नागरिकों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि यदि नेपाल से भारतीयों को सुरक्षित निकालने की ज़रूरत पड़ती है तो भारत सरकार तुरंत कदम उठाएगी। उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध के समय चलाए गए सफल अभियान का उदाहरण देते हुए कहा कि दुनिया में जहां भी कोई भारतीय मौजूद है, उसकी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति इतनी मज़बूत है कि हर भारतीय खुद को सुरक्षित महसूस करता है।

अस्थिर पड़ोसियों के लिए दिया संदेश

मंत्री ने आगे कहा कि भारत की स्थिरता ही पूरे क्षेत्र को एक संदेश देती है। उन्होंने कहा कि भारत आज आत्मनिर्भर है और नागरिक सरकार पर विश्वास करते हैं। ऐसे में चाहे बांग्लादेश में राजनीतिक हलचल हो या नेपाल में हिंसा, भारत अपने दम पर आगे बढ़ रहा है और मजबूत लोकतंत्र की मिसाल कायम कर रहा है।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?