Live
ePaper
Search
Home > State > Uttar Pradesh > यूपीवालों के लिए बड़ी खुशखबरी! CM Yogi ने दिया ऐसा तोहफा, खुशी से झूम उठेंगे युवा

यूपीवालों के लिए बड़ी खुशखबरी! CM Yogi ने दिया ऐसा तोहफा, खुशी से झूम उठेंगे युवा

UP Good News: CM Yogi ने यूपीवालों को बड़ी खुशखबरी दे दी है। दरअसल, लखनऊ में सहकारिता विभाग जल्द ही लगभग 5000 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।

Written By: Heena Khan
Last Updated: September 9, 2025 08:42:35 IST

UP News: यूपी के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल सहकारिता विभाग में लगभग 5000 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह भर्ती बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। प्रदेश की योगी सरकार ने इस फैसले को अनुमति दे दी है।

NDA या INDIA? कौन देगा किसको मात, किसका होगा उपराष्ट्रपति की गद्दी पर राज

इन पदों पर होगी भर्ती 

वहीं अब विभाग ने सभी संस्थाओं को रिक्त पदों का ब्योरा भेजने का निर्देश भी दे दिया है। वहीं सहकारिता विभाग की संस्थाओं में उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक, 50 जिला सहकारी बैंक, उत्तर प्रदेश सहकारी संघ, उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ जैसे कई संस्थाएं शामिल हैं। इस दौरान मंत्री ने बताया कि बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि समितियों (पैक्स) में लगभग 7,500 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। इन दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का मानदेय पैक्स स्वयं करेंगी। मानदेय का कोई भार सरकार पर नहीं पड़ेगा।

किस विभाग में कितने रिक्त स्थान ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर का कहना है कि सिर्फ 50 जिला सहकारी बैंकों में ही लगभग 2200 पद रिक्त हैं। बाकी सहकारी संस्थाओं को मिलाकर लगभग 5000 पद खाली होने का अनुमान जताया जा रहा है। भर्तियों से संबंधित अधियाचन उत्तर प्रदेश सहकारी संस्थागत सेवा मंडल द्वारा आईबीपीएस को भेजा जाएगा। सभी संस्थाओं को रिक्तियों से संबंधित विवरण यथाशीघ्र सेवा मंडल को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Vice President Election 2025 के कब आएंगे नतीजे? कौन-कौन कर सकता है वोट; यहां जानें सबकुछ

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?