Live
ePaper
Search
Home > State > Uttar Pradesh > ड्रोन और CCTV से रखी जाएगी नजर, चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे योगी के सिंघम, बकरीद पर हुड़दंग करने वालों की खेर नहीं

ड्रोन और CCTV से रखी जाएगी नजर, चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे योगी के सिंघम, बकरीद पर हुड़दंग करने वालों की खेर नहीं

Bakrid 2025: आज देशभर के मुसलमान बकरीद का त्यौहार सुबह से ही मना रहे हैं, नमाज अदा करने के बाद सभी मुसलमान भाई गले मिलते हुए नजर आए वहीँ छोटे छोटे बच्चे गलिओं में ईद की ख़ुशी में झूमते नजर आए।

Written By: Shubham Jamdegini
Last Updated: 2025-07-18 13:48:59

India News (इंडिया न्यूज),Bakrid 2025: आज देशभर के मुसलमान बकरीद का त्यौहार सुबह से ही मना रहे हैं, नमाज अदा करने के बाद सभी मुसलमान भाई गले मिलते हुए नजर आए वहीँ छोटे छोटे बच्चे गलिओं में ईद की ख़ुशी में झूमते नजर आए। लेकिन इस बीच यूपी वालों को सावधान रहने की जरूरत है ऐसा इसलिए क्यूंकि हर तरफ पुलिस की नज़रें तिकी हुई हैं । cm योगी के आदेश पर प्रदेश में ड्रोन से निगरानी की जा रही है । वहीँ इसके चलते गौतमबुद्ध नगर जिले में आज से अगले तीन दिन (7 जून से 9 जून) तक बीएनएस की धारा 163 (पूर्व में धारा 144) लागू हो गई है। इस दौरान बिना अनुमति के सार्वजनिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे। UP Weaher Today: प्रदेशवासियों को सहना पड़ेगा लू का टॉर्चर, बकरीद पर भी गर्मी ढ़ाएगी सितम, IMD ने जारी किया अलर्ट cm yogi on bakrid CCTV से रखी जाएगी नजर सुरक्षा के मद्देनजर गौतमबुद्ध कमिश्नरेट में छह हजार से अधिक पुलिसकर्मी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रहे हैं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों के लिए क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है। ईद-उल-अजहा के मौके पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सौहार्द व उल्लास के साथ त्योहार मनाएं। लागू हुई धरा 163 ईद और विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कमिश्नरेट में तीन दिन के लिए बीएनएस की धारा 163 (पूर्व में सीआरपीसी की धारा 144) लागू कर दी गई है। इसका प्रभाव 7 जून से 9 जून तक रहेगा। इस दौरान जिले में विरोध प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। कोई भी कार्यक्रम या जुलूस प्रशासन की अनुमति से ही निकाला जा सकेगा। संबंधित खबरें भारत से पंगा लेना बिलावल भुट्टो को पड़ा भारी…अमेरिका में हुई ऐसी बेज्जती, सालों तक याद रखेगा पूरा पाकिस्तान

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?