Live
ePaper
Search
Home > State > Uttar Pradesh > Aligarh police big achievement: खोया मोबाइल, मिली मुस्कान, अलीगढ़ पुलिस ने लौटाया जनता का भरोसा

Aligarh police big achievement: खोया मोबाइल, मिली मुस्कान, अलीगढ़ पुलिस ने लौटाया जनता का भरोसा

Mobile Phone Recovery in Aligarh: अलीगढ़ पुलिस (aligarh police) ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। सर्विलांस सेल व स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 209 खोए/गिरे मोबाइल फोन बरामद किए गए। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 38 लाख 10 हजार 955 रुपये आंकी गई है।

Written By: shristi S
Last Updated: September 4, 2025 16:21:43 IST

Aligarh police success story: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में अलीगढ़ पुलिस (aligarh police) ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और कड़ी मेहनत से आम जनता का विश्वास जीतने में बड़ी सफलता हासिल की है। सर्विलांस सेल और स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में कुल 209 खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 38 लाख 10 हजार 955 रुपये आंकी गई है।

विशेष अभियान की शुरुआत

यह पूरी कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संजीव सुमन के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक (क्राइम) ममता कुरील के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान का हिस्सा थी। अभियान की शुरुआत CEIR पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर की गई। पुलिस की विभिन्न टीमों ने लगातार निगरानी कर और अथक प्रयासों से मोबाइलों को ट्रेस किया और उन्हें वास्तविक स्वामियों तक पहुँचाया।

पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम

आज पुलिस लाइन के नवीन सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में एसपी क्राइम ममता कुरील ने खुद मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे। जैसे ही लोगों ने अपने खोए हुए फोन वापस पाए, उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। कई लोगों ने भावुक होकर अलीगढ़ पुलिस के प्रति गहरा आभार प्रकट किया।

बरामदगी में क्या- क्या मिला?

SP क्राइम ममता कुरील ने जानकारी दी कि इस अभियान के तीन चरणों में अब तक तकरीबन 68 लाख रुपये से अधिक कीमत के मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं जिसमें 18 मार्च को पहली बरामदगी में 71 मोबाइल मिले। 25 जून को दूसरी बरामदगी में 95 मोबाइल बरामद हुए और अब 4 सितंबर को तीसरे चरण में 209 मोबाइल स्वामियों को सौंपे गए। उन्होंने यह भी बताया कि बरामद मोबाइल अधिकतर भोले-भाले लोगों से मिले, जिन्हें ठगों ने कम कीमत पर बेच दिए थे। जब पुलिस ने सच्चाई बताई, तो इन लोगों ने बिना किसी झिझक मोबाइल वापस कर दिए।

शिकायत दर्ज करने का बताया सरल तरीका

SP क्राइम ने अपील करते हुए कहा कि यदि किसी का मोबाइल फोन खो जाता है तो परेशान होने की बजाय लोग घर बैठे CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यह पोर्टल पुलिस की निगरानी और मोबाइल बरामदगी के लिए बेहद कारगर साबित हो रहा है।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?