Live
ePaper
Search
Home > State > Rajasthan > Weather Update: उदयपुर में मूसलाधार बारिश से मचा हाहाकार, लैंडस्लाइड से हाईवे जाम

Weather Update: उदयपुर में मूसलाधार बारिश से मचा हाहाकार, लैंडस्लाइड से हाईवे जाम

Landslide in Udaipur: उदयपुर (udaipur) जिले में सोमवार को मौसम विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं हाइवे पर लैंडस्लाइड के कारण लोग परेशान हो रहे हैं।

Written By: shristi S
Last Updated: September 8, 2025 10:53:56 IST

Udaipur Weather Update: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (udaipur) में इन दिनों लगातार हो रही बारिश से लोग अस्त- व्यस्त  है। मौसम विभाग ने सोमवार को जिले के लिए येलो अलर्ट (Yellow alert)  जारी किया, जिससे लोगों और प्रशासन दोनों की चिंता बढ़ गई है। सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और बूंदाबांदी के साथ चली ठंडी हवाओं ने मौसम को और भी बदल दिया। एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने नगर निगम सीमा को छोड़कर बाकी सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी, ताकि बच्चे सुरक्षित रह सकें।

हाईवे पर लैंडस्लाइड (landslide) के  कारण वाहनों की लगी लंबी लाइन

बारिश का सबसे बड़ा असर सड़कों पर देखने को मिला। रविवार देर रात से नेशनल हाईवे (NH) 58 ई पर उदयपुर-झाड़ोल-ईडर मार्ग अंडावेला क्षेत्र में पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे। इससे अलसुबह तक हाईवे पूरी तरह जाम हो गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोग घंटों फंसे रहे। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर सड़क से पत्थर हटाने की कोशिश की, वहीं पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचकर व्यवस्था संभालने में जुटी। सुबह साढ़े आठ बजे तक छोटे वाहनों के लिए आंशिक रास्ता तैयार हो गया, लेकिन बसों और भारी वाहनों की आवाजाही अब भी रुकी रही। प्रशासन की मशीनरी लगातार सड़क साफ करने का प्रयास कर रही है।

किसानों की फसलें पानी में डूबीं

बरसात का दूसरा सबसे बड़ा असर किसानों पर पड़ा है। कैचमेंट क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। आयड़ नदी के तेज बहाव ने उदयसागर झील से लगे गांवों की फसलों को तबाह कर दिया। कानपुर, नदी वाला खेड़ा, भोईयों की पंचोली, खरबड़िया, मटून और लकड़वास जैसे गांवों के खेत जलमग्न हो गए। कई जगह खड़ी फसलें पानी में बह गईं, तो कहीं खेत की उपजाऊ मिट्टी तक बहकर नदी में चली गई। किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया और भारी आर्थिक नुकसान की आशंका है।

क्या हैं प्रशासन की अपील?

मौसम विभाग (IMD) ने संकेत दिए हैं कि अगले 24 घंटे तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। ऐसे में जिला प्रशासन ने आमजन से सतर्क रहने की अपील की है। खासतौर पर पहाड़ी इलाकों और नदी किनारे रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। लगातार हो रही बारिश से लैंडस्लाइड (landslide) और बाढ़ जैसे हालात न सिर्फ यातायात को प्रभावित कर रहे हैं, बल्कि लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर भी गहरा असर डाल रहे हैं।
Tags:

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?