India News (इंडिया न्यूज),Viral Video: अक्सर ऐसा होता है कि जज़्बातों में आकर कई राजनीतिक नेता सभा को संबोधित करते हुए कुछ भी बोल देते हैं। वहीँ अब मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में उन्होंने महिलाओं के पहनावे को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है। इस दौरान इंदौर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने साफ तौर पर कहा कि विदेशों में कम कपड़े पहनने वाली लड़कियों को सुंदर माना जाता है, लेकिन वो इस सोच से सहमत नहीं हैं। उनके इस बयान से पूरे मध्य प्रदेश में बवाल मचा दिया है। खासकर तब जब हाल ही में एक और कैबिनेट मंत्री विजय शाह का कर्नल सोफिया पर बयान भी चर्चा में रहा। पिता ने घर-घर जाकर बेचे समोसे, भाई-बहन करते थे जगराते, खुद भी 4 साल की उम्र से ही काम करने को मजबूर, आज करोड़ों की मालकिन है ये सिंगर viral video (5) जानिए क्या बोले मंत्री साहब वहीँ इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने साफ तौर पर कहा कि, ”एक पश्चिमी कहावत है जो अच्छी नहीं है। विदेशों में कम कपड़े पहनने वाली लड़की को अच्छी माना जाता है, लेकिन हमारे देश में अच्छे कपड़े, मेकअप और गहने पहनने वाली लड़की को सुंदर माना जाता है। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि, विदेशों में भी कहा जाता है कि जैसे कम कपड़े पहनने वाली लड़की सुंदर होती है, वैसे ही कम बोलने वाला नेता भी अच्छा होता है। मैं इस कहावत पर विश्वास नहीं करता। मेरे लिए महिलाएं देवी का रूप हैं, उन्हें अच्छे कपड़े पहनने चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां पसंद नहीं…! pic.twitter.com/ACqeE68EZc संबंधित खबरें — Rupesh Mishra (@rupeshmishramp) June 6, 2025 पहले अच्छे कपडे पहनों फिर… इतना ही नहीं बयान के अंत में उन्होंने एक विवादित टिप्पणी करते हुए कहा, “मुझे कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां पसंद नहीं हैं। जब लड़कियां सेल्फी लेने आती हैं तो मैं उनसे कहता हूं, ‘बेटा, पहले अच्छे कपड़े पहनकर आओ, फिर हम सेल्फी लेंगे।’”यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर बहस शुरू हो गई है। कुछ लोग इसे उनकी निजी राय मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे महिलाओं के पहनावे पर अनुचित टिप्पणी बता रहे हैं। पिता ने घर-घर जाकर बेचे समोसे, भाई-बहन करते थे जगराते, खुद भी 4 साल की उम्र से ही काम करने को मजबूर, आज करोड़ों की मालकिन है ये सिंगर
Mumbai (Maharashtra) [India], September 19 (ANI): Apple commenced the sale of its newly launched iPhone…
New Delhi [India], September 19 (ANI): India has been re-elected to the Asia Pacific Group…
Ramban (Jammu and Kashmir) [India], September 19 (ANI): The Jammu and Kashmir Police have arrested…
Guwahati (Assam) [India], September 19 (ANI): The much-anticipated 4th Northeast India Festival (NEIF) 2025 will…
Baksa (Assam) [India], September 19 (ANI): The Bengali Hindus marked as doubtful voters (D-voters) in…
Taipei [Taiwan], September 19 (ANI): Taiwan's Ministry of National Defence (MND) has reported further Chinese…