India News (इंडिया न्यूज), Bhopal Love Jihad Case : एमी के भोपाल में लव जिहाद मामले लगातार तुल पकड़ रहा है, जहां पर कुछ मुस्लिम युवकों ने हिंदू लड़कियों को बहला फुसलाकर प्यार का झांसा दिया और लगातार दुष्कर्म करते रहे। इसके अलावा मुस्लिम युवकों पर ये भी आरोप है कि उन्होंने हिंदू लड़कियों का वीडियो भी बनाया और ब्लैकमेल किया। मामला सामने आने के बाद पॉक्सो, धर्मांतरण और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। इसके बाद हिंदू संगठनों ने जिम संचालकों को हिदायत दी कि जिम में कोई मुस्लिम ट्रेनर नहीं होना चाहिए। Bhopal Love Jihad Case इसी बीच एक वीडियो आया जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक जिम पर छापा मारा और जिम के रिकॉर्ड चेक करने को कहा, जिसके बाद पता चला कि जिम के ज्यादातर ट्रेनर मुस्लिम निकले। इसके बाद अब भोपाल से बीजेपी विधायक ने हिंदू बहन-बेटियों के जिम जाने पर आपत्ति जताई है। ‘माता-पिता से अपील, अपनी बेटियों को न भेजे जिम’ भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अभिभावकों और रिश्तेदारों से हाथ जोड़कर अपील की है कि वे अपनी बेटियों को जिम न भेजें। खासकर जहां मुस्लिम ट्रेनर हो। उन्होंने कहा कि लड़का हो या लड़की, अगर वे मुस्लिम हैं तो उनसे ट्रेनिंग न लें। विधायक ने कहा कि शहर के जिम जिहाद का अड्डा बनते जा रहे हैं। संबंधित खबरें पहले ट्रेनिंग के नाम पर कमर पकड़कर हाथ छूते हैं और फोटो क्लिक करवा लेते हैं। फिर उसके बाद उन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उनका शोषण करते हैं। हिंदू बेटियों के लिए जिम जाने से अच्छा है कि वे सुबह-शाम टहलें और योग करें। लव जिहाद मामले पर रामेश्वर शर्मा ने कड़े शब्दों में कहा कि शासन प्रशासन मामले में सामग्री एकत्रित कर रहा है। आरोपियों को जल्द सजा मिले। कोई नया एंगल न लाएं, आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में मदद करें। हिंदू संगठनों की जिम संचालकों को चेतावनी लव जिहाद मामले में हिंदू संगठनों में आक्रोश नजर आ रहा है। इस कड़ी में हिंदू संगठनों ने जिम संचालकों को चेतावनी दी है कि जिम में कोई भी मुस्लिम ट्रेनर और क्लाइंट नहीं होना चाहिए। मामला शहर के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। दावा यह भी किया जा रहा है कि यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ, लेकिन पुलिस चुप रही। मौके पर अयोध्या थाने के एसआई दिनेश चौहान और हवलदार रूपेश जादौन भी मौजूद थे। हिंदू संगठन ने जिम संचालक से कहा कि वह रिकॉर्ड चेक करें। जिम में कितने मुस्लिम ट्रेनर हैं और कितने क्लाइंट हैं। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। PM मोदी के लिए MP की महिलाएं पहनेंगी सिंदूरी साड़ी, कुछ इस अंदाज में करेंगी ‘इस्तकबाल’, लाल रंग से रंगेगा भोपाल MP की ये ‘अफसर बेटी’ करेंगी पीएम मोदी की सुरक्षा, कश्मीर से लेकर पंजाब तक संभाल चुकी हैं कई अहम जिम्मेदारियां, अपने नाम कर चुकी हैं ये खास रिकॉर्ड
Ramban (Jammu and Kashmir) [India], September 19 (ANI): The Jammu and Kashmir Police have arrested…
Guwahati (Assam) [India], September 19 (ANI): The much-anticipated 4th Northeast India Festival (NEIF) 2025 will…
Baksa (Assam) [India], September 19 (ANI): The Bengali Hindus marked as doubtful voters (D-voters) in…
Taipei [Taiwan], September 19 (ANI): Taiwan's Ministry of National Defence (MND) has reported further Chinese…
Hyderabad (Telangana) [India], September 19 (ANI): After heavy rainfall lashed parts of Hyderabad, which further…
Canberra [Australia], September 19 (ANI): Australia suffered yet another setback ahead of their three-match T20I…