564
Judge threat letter in rewa: मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के रीवा (Rewa) जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां त्योंथर न्यायालय में पदस्थ प्रथम व्यवहार न्यायाधीश मोहिनी भदौरिया को डाक के जरिए एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ। पत्र लिखने वाले ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और बदले में 5 अरब रुपए की फिरौती की मांग की। इस घटना से न सिर्फ न्यायालय परिसर बल्कि पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।
पत्र में चौंकाने वाले दावे
मिली जानकारी के अनुसार, यह पत्र प्रयागराज जिले के बारा थाना अंतर्गत लोहगारा निवासी संदीप सिंह नामक व्यक्ति ने लिखा है। पत्र में उसने खुद को डकैत सरगना हनुमान गिरोह का साथी बताया है। आरोपी ने लिखा कि यदि 5 अरब रुपए की फिरौती नहीं दी गई तो न्यायाधीश को गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा। खास बात यह रही कि पत्र में फिरौती देने की तारीख और समय भी तय किया गया। आरोपी ने लिखा कि 1 सितंबर को शाम 7:45 बजे उत्तर प्रदेश के बड़गड़ जंगल में न्यायाधीश को खुद पहुंचकर फिरौती रकम सौंपनी होगी।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
खत मिलने के बाद न्यायाधीश ने तत्काल इसकी शिकायत सोहागी थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 308(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस की विशेष टीम यूपी रवाना कर दी गई है। पत्र में जिस नाम और पते का उल्लेख किया गया है, उसकी भी गहनता से जांच की जा रही है।
पुलिस की जांच का फोकस
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने यह पत्र क्यों लिखा और इसका असल मकसद क्या है। क्या यह वास्तव में किसी गिरोह से जुड़ा व्यक्ति है या किसी और वजह से यह धमकी दी गई है, यह सब आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट होगा।