India News (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुग्राम में ‘जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति’ की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान परिवारजनों की समस्याओं को सुनते हुए उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। सीएम जनसेवा के हमारे संकल्प के तहत प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की समस्या का समाधान हमारी सरकार की प्राथमिकता है और इसी दिशा में निरंतर कार्य कर रहें हैं। CM Nayab Saini CM Nayab Saini : बैठक में कुल 18 परिवादों में से 15 का त्वरित निपटारा किया गया बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने चिर–परिचित संवेदनशील अंदाज़ में उन परिवादियों से स्वयं फोन पर संपर्क किया, जिनके मामले पहले ही निपटाए जा चुके थे और यह सुनिश्चित किया कि वे सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। बैठक में कुल 18 परिवादों में से 15 का त्वरित निपटारा किया गया, जबकि 3 मामलों को अगली बैठक तक लंबित रखा गया। CM Nayab Saini CM Nayab Saini CM Nayab Saini : जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सदर बाजार में जैन मंदिर के पास सफाई अव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री ने सेनेटरी इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। गांव बहोड़ा कला में श्मशान के रास्ते पर कब्जे की शिकायत पर भी त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए गए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। CM Nayab Saini जलभराव को लेकर सरकार पर जमकर बरसी सैलजा, बोलीं– लापरवाही से प्रदेश के सभी शहरों में हो रहा जलभराव, करोड़ों खर्च करके भी नहीं मिली जलभराव से मुक्ति संबंधित खबरें
549