Live
ePaper
Search
Home > State > Himachal Pradesh > पैसों का लालच या कुछ और? हिमाचल से पकड़ा गया Pak के लिए जासूसी करने वाला युवक, अब IB और NIA करेगी पूछताछ

पैसों का लालच या कुछ और? हिमाचल से पकड़ा गया Pak के लिए जासूसी करने वाला युवक, अब IB और NIA करेगी पूछताछ

एसपी देहरा मयंक चौधरी ने साफ कर दिया है कि प्रदेश की सुरक्षा से छेड़छाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Written By: Yash Gaur
Last Updated: July 18, 2025 06:02:00 IST

India News (इंडिया न्यूज)Himchal Pradesh Dehra Pakistan Spy: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल के सुखाड़ गांव से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार युवक अभिषेक सिंह भारद्वाज से पूछताछ के बाद अब मामला राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सेना, बीएसएफ, आईबी और एनआईए की टीमें भी हरकत में गई हैं। इन एजेंसियों ने देहरा पुलिस से संपर्क कर जांच में सहयोग मांगा है। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या 18 वर्षीय युवक पैसों के लालच में फंस गया? हालांकि यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अब मामले में सेना, बीएसएफ, आईबी और एनआईए जैसी शीर्ष सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। अहम बात यह है कि युवक गरीब परिवार से संबंध रखता है और उसके पिता ड्राइवर हैं। क्यों पुराने समय के घरों में शुभ माने जाते थे 2 पल्लों वाले गेट? आज भी इस प्रथा को निभाना कितना है जरुरी मामले में पुलिस का बयान कांगड़ा जिले के देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राजिंद्र सिंह के बेटे अभिषेक सिंह भारद्वाज के मोबाइल में देश की सुरक्षा से जुड़े कुछ संवेदनशील दस्तावेज और डिजिटल सामग्री मौजूद है। इसी आधार पर पुलिस ने 28 मई की सुबह दो टीमें बनाईं। एक तकनीकी टीम का नेतृत्व डीएसपी देहरा अनिल कुमार कर रहे थे, जबकि ग्राउंड एक्शन टीम का नेतृत्व डाडासीबा के डीएसपी राज कुमार कर रहे थे। युवक के घर पर दबिश देकर उसे हिरासत में लिया गया। गरीब परिवार से है पकड़ा गया आरोपी अभिषेक सिंह गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। उसकी मां एक निजी होटल में सफाई कर्मचारी है और पिता ड्राइवर है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कॉलेज छोड़ने के बाद आरोपी इंटरनेट के जरिए संदिग्ध गतिविधियों में दिलचस्पी लेने लगा और सोशल मीडिया के जरिए विदेशी एजेंटों के संपर्क में आया। संबंधित खबरें गांव में फैली सनसनी, लोगों में अविश्वास इस गिरफ्तारी के बाद सुखाड़ गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका कोई जानकार युवक ऐसी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकता है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। एसपी देहरा मयंक चौधरी ने साफ कर दिया है कि प्रदेश की सुरक्षा से छेड़छाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। Putin कर रहे है युद्ध की तैयारी, US ने किया बड़ा दावा!

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?