Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > कुरुक्षेत्र के गांव कठवा में मारकंडा नदी के जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों की बढ़ी चिंता, ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारी पर लगाए अनदेखी के आरोप

कुरुक्षेत्र के गांव कठवा में मारकंडा नदी के जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों की बढ़ी चिंता, ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारी पर लगाए अनदेखी के आरोप

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल के गांव कठवा में मारकंडा नदी के जलस्तर में वृद्धि से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी, मारकण्डा नदी के जलभराव से स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों को परेशानी, ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रहे है।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: 2025-08-18 22:13:01

India News (इंडिया न्यूज), Rising Water Level Of Markanda River : हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल के गांव कठवा में मारकंडा नदी के जलस्तर में वृद्धि से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ रही है, मारकण्डा नदी के जलभराव से स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों को परेशानी, ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रहे है। 

इस वक्त 25000 क्यूसिक मारकंडा दरिया में बह रहा

स्कूल जाने वाले बच्चों को नदी पार करने में परेशानी हो रही है, जिससे वे स्कूल से वंचित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नदी पर अस्थायी पुल या नाव की व्यवस्था की जाए ताकि बच्चों और ग्रामीणों को आने-जाने में आसानी हो। वही गेज रीडर रविंद्र सिंह ने बताया कि इस वक्त 25000 क्यूसिक मारकंडा दरिया में बह रहा है और प्रशासन ने मारकंडा दरिया के साथ लगते गांवों को अलर्ट कर दिया है। 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?