India News (इंडिया न्यूज), Two Drug Smugglers Arrested : हरियाणा सरकार नशा तस्करी पर नकेल कसने की पुरजोर कोशिश कर रही है, बावजूद इसके तस्करों की तादाद बढ़ती जा रही है। प्रदेश के जिलों से रोजाना कोई न कोई नशा तस्कर, सप्लायर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे है।
दोनों तस्करों से करीब 680 ग्राम हेरोइन बरामद हुई
ताज़ा मामला हरियाणा के यमुनानगर जिले का है, जहां एंटी नारकोटिक्स की टीम ने हरियाणा-यूपी बॉर्डर से 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों तस्करों से करीब 680 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी बाजारी कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी जा रही है। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम दोनों नशा तस्करों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी।
दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा
वहीँ इस संबंध में एंटी नारकोटिक्स टीम के इंचार्ज अरुण कुमार ने बताया कि डीएसपी कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में यमुनानगर के हमीदा निवासी अल्लादिया और यूपी के सहारनपुर निवासी अमजद को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों पर कई केस पहले से दर्ज हैं।