India News (इंडिया न्यूज), Road Accident : शनिवार की शाम रोहतक -पानीपत नेशनल हाईवे पर डाहर स्टेडियम के सामने वेस्टेज लेकर जा रहा ट्रैक्टर ट्राली संतुलित बिगड़ने से ट्राली पलट गई जिसमें हरिद्वार से कावड़ ला रहे 4 कावड़िये ट्राली के नीचे आ गए। जिनको इलाज के लिए तीन को सरकारी अस्पताल पानीपत व एक को इसराना के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जिसमें से एक कावड़िया की मौत हो गई।
संतुलित बिगड़ने से ट्रॉली पलट गई
बता दे 25 वर्षीय जसवीर उर्फ जॉनी पुत्र धर्म चंद वासी गांव कपूरी पहाड़ी चरखी दादरी, 20 वर्षीय अमित पुत्र मनोज वाशी गांव कपूरी पहाड़ी, 18 वर्षीय विशाल पुत्र उमेश गांव कपूरी पहाड़ी व15 वर्षीय सनी पुत्र जय भगवान वासी गाँव मंडी दादरी हरिद्वार से कावड़ लेकर अपने गांव की तरफ जा रहे थे। डाहर गांव की तरफ से एक ट्रैक्टर ट्राली में वेस्टज लेकर हाईवे पर चढ़ रहा था संतुलित बिगड़ने से ट्रॉली पलट गई।
चार कावड़िया ट्राली के नीचे दब गए
पानीपत की तरफ से आ रहे चार कावड़िया ट्राली के नीचे दब गए। जिसमें जसवीर उर्फ जोनी की पानीपत के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल अमित को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया और सन्नी का इसराना के अस्पताल में व विशाल का पानीपत इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों में से तीन को पानीपत में एक को इसराना के अस्पताल में पहुंचाया गया।