India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : थाना चांदनी बाग में मंगलवार की देर रात गौ रक्षकों की टीम द्वारा फोन कर सूचना दी थी कि वह गाड़ी में सवार होकर गांव निम्बरी में खड़े है। गांव में एक कोल्ड स्टोर है, जिसमें उन्हें गौ मांस रखा होने का संदेह है। थाना प्रभारी द्वारा पूरा मामला तुरंत एसपी के संज्ञान में लाया गया। पुलिस अधीक्षक भपेूंद्र सिंह आईपीएस ने इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी के न में थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप व उनकी टीम को मौके पर भेजा।
जांच के लिए यमुनानगर स्थित लैब में भेजा जाएगा
उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि वह टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और गौ रक्षकों से बातचित की। उनकी मौजूदगी में ताला खुलवाकर कोल्ड स्टोर की जांच की। इस दौरान प्लास्टिक पन्नियों में मास मिला। बरामद मांस के डॉक्टरों की टीम द्वारा सैंपल लेकर शील कर दिए। जिनको जांच के लिए यमुनानगर स्थित लैब में भेजा जाएगा।
किसी अन्य पशु या जानवर का
रिपोर्ट मिलने के बाद पता चल पाएगा यह गौ मांस है या किसी अन्य पशु या जानवर का है। इस संबंध में थाना चांदनी बाग में रपट दर्ज की गई है। लैब से रिपोर्ट आने के उपरांत आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डॉक्टरों की टीम के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर बचे मांस को नष्ट करवा दिया गया है, ताकि इससे किसी प्रकार का संक्रमण न फैले।