India News (इंडिया न्यूज), Roop Kishore Won Gold In Wushu Competition In Georgia : कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और इस कहावत को मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी पप्पू शर्मा के बेटे रूप किशोर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई वूशु खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर चरितार्थ कर दिया है।
वुशु प्रतियोगिता के 52 किलो वर्ग भार में गोल्ड मेडल
समालखा की सीताराम कॉलोनी वासी पप्पू शर्मा जो कि नरेला के एक मंदिर में पुजारी हैं, उनके होनहार 17 वर्षीय बेटे रूप किशोर ने जॉर्जिया में आयोजित की गई वुशु प्रतियोगिता के 52 किलो वर्ग भार में गोल्ड मेडल जीतने का काम किया है। उन्होंने बताया कि जॉर्जिया में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में वैसे तो पूरी दुनिया के देशों से खिलाड़ी आए हुए थे, इसमें रूप किशोर ने भी भाग लिया। उन्होंने बताया कि रूप किशोर ने कई खिलाड़ियों को हराकर आगे बढ़ने का काम किया।
पहले भी खंड स्तर, जिला और राष्ट्रीय स्तर पर काफी मेडल हासिल कर रखे
सेमी फाइनल में उसने उज्बेकिस्तान के एक खिलाड़ी को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई और फाइनल में आर्मेनिया के खिलाड़ी से उसकी टक्कर हुई तो उसने उसको भी हराकर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया है। बताने योग्य है कि रूप किशोर ने इससे पहले भी खंड स्तर, जिला और राष्ट्रीय स्तर पर काफी मेडल हासिल कर रखे हैं। उन्होंने नेशनल स्तर पर फतेहाबाद, बेंगलुरु, देहरादून और अन्य राज्यों में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में भी गोल्ड मेडल हासिल करने का काम किया है।